लंदन: ब्रूनो फर्नाडिस के पेनल्टी पर किए गए महत्वपूर्ण गोल से मैनचेस्टर यूनाईटेड ने रविवार को यहां लीसेस्टर सिटी को इंग्लिश प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में 2-0 से हराकर चेल्सी के साथ चैंपियंस लीग में जगह बनाई.
चेल्सी ने एक अन्य मैच में वॉल्वस को 2-0 से पराजित किया. उसकी तरफ से मैसन माउंट और ओलिवर गिरोड ने गोल किए. ये दोनों गोल पहले हाफ के इंजुरी टाइम में किए गए.
पिछले साल सितंबर से शीर्ष चार में जगह बनाए रखने वाले लीसेस्टरको कोरोना वायरस ब्रेक के बाद लीग की वापसी पर लचर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा.
मैनचेस्टर यूनाईटेड को चैंपियंस लीग में जगह बनाने के लिए केवल ड्रा की जरूरत थी लेकिन उसे 71वें मिनट में पेनल्टी मिली जिसे फर्नाडिस ने गोल में बदलने में गलती नहीं की. जेसी लिग्नार्ड ने इंजुरी टाइम के आठवें मिनट में टीम की तरफ से दूसरा गोल किया.
इस जीत से मैनचेस्टर यूनाईटेड 38 मैचों में 66 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा. चेल्सी के भी इतने ही अंक रहे लेकिन वह गोल अंतर में पिछड़ने के कारण चौथे स्थान पर रहा.
प्रत्येक लीग से शीर्ष चार टीमें चैंपियंस लीग में जगह बनाती हैं. लीसेस्टर सिटी को 62 अंक के साथ पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा.
चैंपियंस लीग में जगह बनाने वाली टीमें प्रीमियर लीग से चैंपियन लीवरपूल और मैनचेस्टर सिटी पहले ही चैंपियंस लीग में जगह पक्की कर चुके थे.
लीवरपूल ने एक अन्य मैच में न्यूकास्टल को 3-0 से हराकर 99 अंकों के साथ अपने अभियान का अंत किया. मैनचेस्टर सिटी ने नार्विच सिटी को 5-0 से करारी शिकस्त दी. वह 81 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा.
वहीं, बोर्नमाउथ, वाटफोर्ड और नार्विच सिटी अंक तालिका में क्रमश: 18वें, 19वें और 20वें स्थान पर रहे और इस कारण वे लीग से बाहर हो गए. एस्टन विला ने वेस्टहैम के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलकर खुद को बाहर होने से बचा लिया और उसके बोर्नमाउथ से एक अंक ज्यादा रहा.