मेस्सी हुए मोरक्को के खिलाफ मैच से बाहर, जानें क्या है वजह - मेस्सी
अर्जेटीना और मोरक्को के बीच होने वाले दोस्ताना मुकाबले में पैर में चोट के कारण लियोनेल मेस्सी नहीं खेलेंगे.
ब्यूनस आयर्स : अर्जेटीना के फॉरवर्ड खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी पांव में चोट के कारण मोरक्को के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मुकाबले में नहीं खेलेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेड्रिड में वेनेजुएला के खिलाफ हुए दोस्ताना मुकाबले के दौरान 90वें मिनट में 31 वर्षीय मेस्सी को पैर में समस्या हुई.
मेस्सी के खेलने के बावजूद अर्जेटीना को वेनेजुएला के खिलाफ 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. अर्जेटीना फुटबाल संघ (एएफए) ने एक बयान में कहा कि मैच के दौरान मेस्सी के पांव की समस्या और बढ़ गई.
पिछले वर्ष रूस में हुए फीफा विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस के खिलाफ मिली 4-3 की हार के बाद मेस्सी पहली बार अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहे थे.
मिडफील्डर गोंजालो मार्टिनेज भी चोट के कारण मंगलवार को होने वाले मुकाबले में नहीं खेलेंगे. अर्जेटीना के खिलाफ मैच का पहला गोल वेनेजुएला के लिए सोलोमोन रोनडोन ने दागा. 44वें मिनट में जॉन मूरिलो ने अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.
दूसरे हाफ में 59वें मिनट में गोल करते हुए लाउटारो मार्टिनेज ने अर्जेटीना के जीत की उम्मीद को बनाए रखा, लेकिन 75वें मिनट में जोसफ मार्टिनेज ने पेनाल्टी को गाले में बदलकर वेनेजुएला की जीत सुनिश्चित कर दी.