दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भाग्यशाली रहा, गार्डियोला के मार्गदर्शन में काम किया : मेसी - lionel messi latest news

मेसी ने कहा, "मैं भाग्यशाली था कि गार्डियोला और एनरिक के मार्गदर्शन में मुझे ट्रेनिंग करने का मौका मिला. वे दोनों सर्वश्रेष्ठ हैं. उन्होंने मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से काफी मजबूत बनाया और रणनीति सिखाई."

लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी

By

Published : Dec 27, 2020, 9:41 PM IST

बार्सिलोना :स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेसी ने कहा है कि वो भाग्यशाली रहे हैं कि उन्होंने पेप गार्डियोला और लुइस एनरिक के मार्गदर्शन में काम किया है. मेसी ने मैनचेस्टर सिटी के मौजूदा कोच गार्डियोला की खास तारीफ की.

मेसी ने कहा, "वह आपको चीजों को एक तरह से देखने लायक बनाते है कि वह कैसे मैचों के लिए तैयारी करते है, कैसे डिफेंस करते हैं और कैसे अटैकिंग करते हैं. उन्होंने आपको बताया कि वास्तव में मैच कैसा होने वाला था और मैच जीतने के लिए आपको कैसे आक्रमण करना था."

लियोनेल मेसी

उन्होंने कहा, "मैं भाग्यशाली था कि गार्डियोला और एनरिक के मार्गदर्शन में मुझे ट्रेनिंग करने का मौका मिला. वे दोनों सर्वश्रेष्ठ हैं. उन्होंने मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से काफी मजबूत बनाया और रणनीति सिखाई."

मेसी गार्डियोला और बार्सिलोना के पूर्व कोच एनरिक के साथ चैम्पियंस लीग खिताब जीत चुके हैं. गार्डियोला के समय बार्सिलोना को विश्व फुटबाल इतिहास का सर्वकालिक महान क्लब माना जाता था.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए एंडी मरे को मिला वाइल्ड कार्ड

एनरिक जब बार्सिलोना के कोच थे तो उस समय मेसी ने एनरिक के साथ ला लीगा, कोपा डेल रे और चैम्पियंस लीग खिताब जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details