दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जर्मन कप : वोल्सबर्ग को 2-0 से हराकर लिपजिग सेमीफाइनल में - Holstein Kiel

जर्मन कप के क्वार्टर फाइनल में लिपजिग ने वोल्सबर्ग को यूसुफ पॉलसन के 63वें और हेवांग ही चेन के 88वें मिनट में किए गोल की बदौलत हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई.

जर्मन कप
जर्मन कप

By

Published : Mar 4, 2021, 9:07 PM IST

लिपजिग: लिपजिग ने वोल्सबर्ग को 2-0 से हराकर जर्मन कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. मेजबान लिपजिग और वोल्सबर्ग के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल का पहला हाफ गोलरहित रहा.

लेकिन लिपजिग ने दूसरे हाफ में यूसुफ पॉलसन के 63वें और हेवांग ही चेन के 88वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत 2-0 की बढ़त बना ली. टीम ने इस बढ़त को अंतिम समय तक बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

टीम की मानसिकता पर सामने आया मुम्बई सिटी एफसी के कप्तान का बयान, कहा...

जर्मन कप के ही एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दूसरे डिविजन की टीम होल्सटीन कील ने रोट वेस एसेन को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details