मेड्रिड : स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड ने ला लीगा मुकाबले में इबर को 3-1 से हराकर लीग में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज करते हुए अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रियल मेड्रिड के लिए करीम बेंजमा और लुका मोड्रीच ने पहले हाफ में ही गोल करके टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी. बेंजमा ने छठे और मोड्रीच ने 13वें मिनट में गोल दागे.
हालांकि किके गार्सिया ने 28वें मिनट में गोल करते हुए इबर का खाता खोल दिया लेकिन लुकास वेक्वेज ने इंजुरी टाइम में गोल करते हुए रियल मेड्रिड को 3-1 से जीत दिला दी. एक अन्य मैच में रियल सोसियादाद को लेवांते से 1-2 से हारकर तालिका में तीसरे स्थान पर खिसकना पड़ा.
ETV BHARAT की खास पेशकश फुटबॉल कॉर्नर के जरिए जानिए ISL के बीते हफ्ते की पूरी कहानी
लीग के तीसरे मैच में ग्रेनाडा ने रियल बेतिस को 2-0 से हरा दिया. इसके अलावा गेटाफे ने केडिज को 2-0 से मात दी.