दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ला लीगा : एटलेटिको मेड्रिड की जीत में चमके सुआरेज - डिएगो सिमोने

एटलेटिको मेड्रिड के मैनेजर डिएगो सिमोने का बतौर मैनेजर यह 500वां मैच था और उनके मार्गदर्शन में एटलेटिको मेड्रिड ने अब तक 301 मैच जीते हैं.

La Liga
La Liga

By

Published : Dec 31, 2020, 8:19 PM IST

मेड्रिड: लुइस सुआरेज द्वारा पहले हाफ में किए गए गोल के सहारे एटलेटिको मेड्रिड ने यहां वांडा मेट्रोपोलिटानो स्टेडियम में खेले गए ला लीगा मुकाबले में गेटाफे को 1-0 से हरा दिया. एटलेटिको मेड्रिड के मैनेजर डिएगो सिमोने का बतौर मैनेजर यह 500वां मैच था और उनके मार्गदर्शन में एटलेटिको मेड्रिड ने अब तक 301 मैच जीते हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को हुए मुकाबले में सुआरेज ने 20वें मिनट में गोल करके एटलेटिको मेड्रिड को 1-0 की बढ़त दिला दी. टीम ने इस बढ़त को दूसरे हाफ में और फिर अंतिम व्हिसल बजने तक कामय रखा.

पुकोवस्की का कनकशन के बाद अच्छा प्रदर्शन करने का शानदार रिकॉर्ड है : मैकडोनाल्ड

एटलेटिको मेड्रिड के 14 मैचों में 35 अंक है और उन्होंने टॉप पर रहते हुए साल का समापन किया है. वह मौजूदा चैम्पियन रियल मेड्रिड से दो अंक आगे है. एटलेटिको अपने पिछले मुकाबले में 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था.

सिमोने की टीम 2014 के बाद से अपने खिताब की तलाश में लगी हुई है. टीम ने सिमोने के मार्गदर्शन में अब तक 301 मैच जीते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details