मेड्रिड: लुइस सुआरेज द्वारा पहले हाफ में किए गए गोल के सहारे एटलेटिको मेड्रिड ने यहां वांडा मेट्रोपोलिटानो स्टेडियम में खेले गए ला लीगा मुकाबले में गेटाफे को 1-0 से हरा दिया. एटलेटिको मेड्रिड के मैनेजर डिएगो सिमोने का बतौर मैनेजर यह 500वां मैच था और उनके मार्गदर्शन में एटलेटिको मेड्रिड ने अब तक 301 मैच जीते हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को हुए मुकाबले में सुआरेज ने 20वें मिनट में गोल करके एटलेटिको मेड्रिड को 1-0 की बढ़त दिला दी. टीम ने इस बढ़त को दूसरे हाफ में और फिर अंतिम व्हिसल बजने तक कामय रखा.