दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ला लीगा : सुआरेज ने दिलाई एटलेटिको मेड्रिड को जीत

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, एटलेटिको मेड्रिड के लिए लोरेंटो ने 41वें और सुआरेज ने इंजरी टाइम में गोल किया. अल्वेस के लिए फेलिपो की तरफ से गोल आया, जोकि आत्म्घाती गोल था.

la liga: luiz suarez helps Atletico madrid win
la liga: luiz suarez helps Atletico madrid win

By

Published : Jan 4, 2021, 9:28 PM IST

अल्वेस:लुइस सुआरेज के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की मदद से टेबल टॉपर एटलेटिको मेड्रिड ने ला लीगा में अल्वेस को 2-1 से हराया.

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, एटलेटिको मेड्रिड के लिए लोरेंटो ने 41वें और सुआरेज ने इंजरी टाइम में गोल किया. अल्वेस के लिए फेलिपो की तरफ से गोल आया, जोकि आत्म्घाती गोल था. इसके अलावा मैच के 63वें मिनट में लागुरडिया को रेड कार्ड दिखाया गया.

लुईस सुआरेज

एटलेटिको के 15 मैचों में 38 अंक हो गए हैं और वो रियाल मैड्रिड से दो अंक आगे हो गया है जिसके 17 मैचों में 36 अंक हैं.

33 साल के सुआरेज का सीजन का ये नौवां गोल है. एटलेटिको मेड्रिड ने अपना पिछला खिताब 2014 में जीता था.

अन्य मैचों में एथलेटिक बिल्बाओ ने एल्के को 1-0 से, इबार ने ग्रेनाडा को 2-0 से मात दी.

बता दें कि ला लीगा में एथलेटिक बिल्बाओ ने एल्के को हराने के बाद अपने नए कोच के नाम की घोषणा की है.

स्पेनिश फुटबॉल क्लब एथलेटिक बिलबाओ ने मार्सेलिनो गार्सिया टोरेल को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की पुष्टि की है.

एथलेटिक बिलबाओ ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि सेविया, विलारियल और वेलेंसिया के पूर्व कोच मार्सेलिनो का करार जून 2022 में समाप्त होगा.

55 वर्षीय मार्सेलिनो अब गैजका गेरिटानो की जगह लेंगे, जिन्हें क्लब ने रविवार को एल्के के खिलाफ मिली 1-0 की जीत के दो घंटे बाद ही बर्खास्त कर दिया था.

मार्सेलिनो को उच्च स्तर पर कोचिंग का बेहद खास अनुभव है. बतौर कोच उनके पास 416 मैचों का अनुभव हैं. इनमें से ला लीगा में 320, कोपा डेल रे में 54 और यूरोप में 42 मैचों का अनुभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details