दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ला लीगा: मेसी के कमाल से बार्सिलोना की वापसी पर शानदार जीत, 4-0 से मालोर्का को हराया - स्पेनिश फुटबॉल लीग

बार्सिलोना ने कोविड-19 महामारी के कारण तीन महीने बाद फिर से शुरू हुई स्पेनिश फुटबॉल लीग में मालोर्का को 4-0 से करारी शिकस्त दी.

La Liga
La Liga

By

Published : Jun 14, 2020, 1:49 PM IST

मैड्रिड : दिग्गज लियोनल मेसी ने एक गोल दागा और दो गोल करने में मदद की जिससे टीम ने अपनी बढ़त और मजबूत कर ली. मेसी ने भले ही मार्च के शुरू से कोई मैच नहीं खेला था लेकिन उन्हें अपने चिर परिचित अंदाज में शुरू से ही दबदबा बना दिया.

मेसी पर दाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव का असर भी नहीं दिखा. पिछले सप्ताह इस दर्द के कारण उनका इस मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा था. मेसी और अन्य खिलाड़ियों ने मैदान पर सामान्य व्यवहार किया. उन्होंने आटुरो विडाल (दूसरे मिनट) और मार्टिन ब्रेथवेट (37वें) के पहले हाफ में किए गए गोल का एक दूसरे के गले मिलकर जश्न मनाया और सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखी जिसकी सिफारिश की गई थी.

मैच के दौरान दिग्गज लियोनल मेसी

स्वास्थ्य कारणों से ये मैच दर्शकों के बिना खेला गया था लेकिन इसके बावजूद दूसरे हाफ में कुछ समय के लिए एक व्यक्ति मैदान पर पहुंच गया था. इसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए लेकिन वो बार्सिलोना के जोर्डी अल्बा के साथ कुछ मीटर की दूरी से सेल्फी लेने में सफल रहा. मेसी ने ब्रेथवेट को गोल करने में मदद की और इसके बाद इस स्टार स्ट्राइकर के सहयोग से अल्बा ने 79वें मिनट में बार्सिलोना का स्कोर 3-0 किया.

मैच के दौरान ग्राउंड पर पहुंचा प्रशंसक

मेसी आखिर में दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में अपने नाम पर भी गोल लिखवाने में सफल रहे।इस बीच अंतिम स्थान पर चल रहे एस्पनयोल ने अलावेस पर 2-0 से जीत दर्ज की. विजेता टीम की तरफ से बर्नाडो इस्पिनोसा और वु लेई ने गोल किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details