दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैम्पियंस लीग से बाहर होने के बाद जुवेंतस ने कोच सारी को हटाया

चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 के मैच में लियोन ने जुवेंतस को हरा दिया, जिस वजह से इटालियन चैंपियन टीम को यूईएफए चैम्पियंस लीग से बाहर होना पड़ा है.

By

Published : Aug 8, 2020, 9:53 PM IST

सारी
सारी

तुरीन: इटली के क्लब जुवेंतस ने चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में जगह न बना पाने के बाद अपने कोच मॉरिजियो सारी को हटा दिया. जुवेंतस को लीग के अंतिम-16 के मैच में लियोन ने हरा दिया था.

क्लब ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान जारी कर बताया है, "जुवेंतस फुटबॉल क्लब इस बात की घोषणा करता है कि मॉरिजियो सारी को पहली टीम के उनके पद से हटा दिया है."

क्लब ने कहा, "क्लब कोच का लगातार नौवीं चैम्पियनशिप दिला इतिहास में नया अध्याय लिखने के लिए उनका शुक्रिया अदा करता है."

कोच मॉरिजियो सारी

चेल्सी और नापोली के कोच ने पिछले साल जून में जुवेंतस के कोच का कार्यभार संभाला था. उन्होंने क्लब के साथ तीन साल का करार किया था.

सारी ने पिछले महीने ही टीम को सेरी-ए खिताब दिलाया था जो क्लब का लगातार नौवां खिताब था.

लियोन से हारने के बाद जुवेंतस

सारी ने पहले कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि क्लब के साथ उनका भविष्य शुक्रवार को होने वाले चैम्पियंस लीग के राउंड-16 के लियोन के साथ होने वाले मैच पर निर्भर नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details