दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रुगानी के बाद जुवेंतस के खिलाड़ी मातउइदी कोरोनोवायरस से पीड़ित

इटली में कोरोनावायरस (कोविड-19) के कहर ने विराट रुप ले लिया है और अब तक वहां 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Juventus
Juventus

By

Published : Mar 18, 2020, 2:41 PM IST

रोम:इटली के फुटबॉल क्लब जुवेंतस के खिलाड़ी ब्लेस मातउइदी क्लब के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिनका कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है.

सेरी-ए क्लब ने एक बयान में कहा है कि फ्रांस के इस खिलाड़ी ने 11 मार्च से ही अपने आप को सभी से अलग कर लिया था.

ट्वीट

2017 में क्लब के साथ जुड़ने वाले इस खिलाड़ी ने जुवेंतस के लिए इस सीजन में 31 मैच खेले हैं और एक गोल के अलावा दो गोल में मदद की है.

उनसे पहले डिफेंडर डेनियल रुगानी की भी कोरोनावायरस की जांच पॉजिटिव आई थी. हालांकि क्लब के मुताबिक 25 साल के इटली के इंटरनेशनल खिलाड़ी रुगानी ने इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखाए गए.

ब्लेस मातउइदी

कुछ ही दिन पहले एटलेटिको पोर्टाडा फुटबॉल कल्ब के युवा टीम के 21 साल के स्पेनिश फुटबॉल कोच फ्रांसिस्को गार्सिया की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई. गार्सिया को अस्पताल जाने के बाद पता चला की वे कोविड-19 के साथ-साथ ल्यूकेमिया से भी पीड़ित थे. गार्सिया साल 2016 से एथेलेटिको पोर्टाडा से जुड़े हुए थे और वो इसके साथ-साथ कैंसर से भी जूझ रहे थे.

कोविड-19 से प्रभावित खेल

इटली की सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश में तीन अप्रैल तक सभी खेल आयोजन स्थगित कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details