दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जुवेंतस के खिलाड़ी पाउलो डायबाला का कोरोनावायरस टेस्ट आया पॉजिटिव - कोरोनावायरस

पाउलो डायबाला का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. वे तीसरे जुवेंतस के खिलाड़ी है जो कोरोनावायरस से पीड़ित है.

पाउलो डायबाला
पाउलो डायबाला

By

Published : Mar 22, 2020, 9:59 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 3:31 PM IST

तुरिन (इटली): अर्जेंटीना और जुवेंतस के फॉरवर्ड पाउलो डायबाला ने खुद पुष्टि कि है की उनका और उनकी गर्लफ्रेंड ओरियाना का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.

देखिए वीडियो

डायबाला ने घर में खुद को वॉलेंटरी आईसोलेशन में रखा है. उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते ही उन्होंने कोरोनावायरस का टेस्ट कराया था.

डायबाला ने ट्वीट कर कहा कि, 'मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मेरा और ओरियाना का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.' उन्होंने ये भी बताया कि वो और उनकी गर्लफ्रेंड बिलकुल ठीक है. डायबाला ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा भी किया.

गौरतलब है कि डायबाला कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव पाने वाले जुवेंतस के तीसरे खिलाड़ी है. इससे पहले ब्लेस मातउइदी और डेनियल रूगानी भी कोरोनावायरस से पीड़ित पाए गए थे.

कोरोना वायरस से पीड़ित होने वाले सीरी ए के खिलाड़ी

आपको बता दें कि कोरोनावायरस का कहर पूरे विश्व में जारी है. इसके कारण कई मुख्य फुटबॉल टूर्नामेंट्स रद हो चुके है. इटली की फुटबॉल लीग सीरी ए को 3 अप्रैल तकस्थगित कर दिया गया है, वही प्रमियर लीग और ला लीगा जैसे टूर्नामेंटों को भी स्थगित कर दिया गया है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details