दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोरिन्हो की नजरें यूरोपा लीग के अगले सीजन में प्रवेश करने पर - मोरिन्हो

मोरिन्हो ने कहा, "ये प्रशंसकों का नजरिया है. मुझे इससे अधिक महत्वाकांक्षी होना होगा. मुझे पता है कि मैं स्वार्थी नजरिए से देख सकता हूं और कह सकता हूं कि जब से मैं आया हूं, अगर उस समय चैंपियनशिप शुरू हो गई होती तो हम तालिका में चौथे या पांचवें स्थान पर होते."

Jose Mourinho
Jose Mourinho

By

Published : Jul 14, 2020, 9:41 AM IST

लंदन:इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर के कोच होजे मोरिन्हो ने जोर देकर कहा है कि वो प्रीमियर लीग की अंकतालिका में केवल आर्सेनल से ऊपर रह कर संतुष्ट नहीं हैं बल्कि यूरोपा लीग के अगले सीजन में भी क्लब का स्थान पक्का करवाना चाहते हैं.

बता दें कि हॉटस्पर ने रविवार को आर्सेनल क्लब को 2-1 से मात दी. इस जीत के बाद हॉटस्पर की टीम 52 अंकों के साथ आठवें नंबर पर हैं जबकि आर्सेनल नौवें नंबर पर है. आर्सेनल के हॉटस्पर से दो अंक कम हैं.

होजे मोरिन्हो

मोरिन्हो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "ये प्रशंसकों का नजरिया है. मुझे इससे अधिक महत्वाकांक्षी होना होगा. मुझे पता है कि मैं स्वार्थी नजरिए से देख सकता हूं और कह सकता हूं कि जब से मैं आया हूं, अगर उस समय चैंपियनशिप शुरू हो गई होती तो हम तालिका में चौथे या पांचवें स्थान पर होते."

उन्होंने कहा, "मैं स्वार्थी नहीं होना चाहता. मैं इसे सिर्फ एक प्रशंसक के रूप में नहीं देखना चाहता जोकि आर्सेनल से ऊपर रहकर खुश है."

मोरिन्हो ने खिलाड़ियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वो अपनी फॉर्म को जारी रखें ताकि उनकी टीम अगले साल होने वाले यूरोपा लीग में अपनी जगह बना सके. मोरिन्हो पिछली बार यूरोपा लीग में मैनचेस्टर युनाइटेड टीम के कोच थे, जिसने खिताब जीता था.

मोरिन्हो ने कहा, "मैं यूरोपा लीग में खेलना पसंद करूंगा. ये एक प्रतियोगिता नहीं है जिसके साथ मैं प्यार करता हूं, ये एक प्रतियोगिता नहीं है, जिसे मैं खेलना बहुत पसंद करूंगा. लेकिन जब आप चैंपियंस लीग नहीं खेल सकते तो आप यूरोपा लीग खेलेंगे."

उन्होंने कहा, "मैंने अपने करियर में केवल दो बार यूरोपा लीग खेला है और दोनों बार इसे जीता है. तीसरी बार इसमें खेलना और इसे जीतना कोई बुरा नहीं होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details