ISL-6 : घर में मुंबई की मेजबानी करेगी जमशेदपुर - इंडियन सुपर लीग
इंडियन सुपर लीग में गुरूवार को मुंबई सिटी एफसी मेजबान जमशेदपुर के खिलाफ खेलेगी. आईएसएल की अंकतालिका में मुंबई पांचवे जबकि जमशेदपुर चौथे पायदान पर है.
ISL
जमशेदपुर : जमशेदपुर एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के अपने अगले मैच में आज जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में मुंबई सिटी एफसी की मेजबानी करेगी. कोच एंटोनियो आयरनडो की जमशेदपुर ने सीजन की अच्छी शुरुआत की थी और अपने पहले दोनों मैच जीते थे. हालांकि हाल के समय में टीम के फॉर्म में गिरावट देखने को मिली है और टीम को पिछले तीन मुकाबलों में ड्रॉ खेलकर अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा है.