जमशेदपुर: इंडियन सुपर लीग (ISL) फ्रेंचाइजी जमशेदपुर एफसी ने 2020-21 सीजन से पहले ओवेन कॉयले को नया मुख्य कोच नियुक्त किया है. कॉयले ने ISL के पिछले सीजन में चेन्नईयिन एफसी को नीचे से फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
ओवेन कॉयले ने क्लब से जुड़ने के बाद कहा, "जमशेदपुर में फुटबॉल कि एक जबरदस्त विरासत है. क्लब में सभी चीजें सही हैं, यहां जमीनी स्तर, युवा, फुटबॉल अकादमी की एक मजबूत नींव हैं. साथ ही आवश्यक बुनियादी ढांचे जैसे शानदार प्रशिक्षण और आवास की सुविधाएं भी हैं, जैसे कि यूरोप में होता है."
कॉयले, इंग्लिश प्रीमियर लीग में बोल्टन वांडर्स और बर्नले के मुख्य कोच रह चुके हैं. साथ ही वो मेजर लीग सॉकर में ह्यूस्टन डाइनामोज के भी कोच रह चुके हैं.
ओवेन कॉयले का कोचिंग करियर इससे पहले इंडियन सुपर लीग की टीम ओडिशा एफसी ने रोजेरियो रामोस को अपना गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया था. भारतीय टीम के गोलकीपिंग कोच रह चुके रामोस ने ओडिशा के साथ दो साल का करार किया है. 46 साल के इस कोच ने कई पेशेवर गोल्फ क्लबों के साथ काम किया है जिनमें एसी सांटो आंद्रे एसपी, ब्राजील में ईसी नोवा हैमबर्गो, भारत में महिंद्रा युनाइटेड, वास्को स्पोर्टस क्लब दक्षिण कोरिया में यंग अकादमी, सायपरस में एनईए सालामिना जैसे क्लबों के नाम शामिल हैं.
गोलकीपिंग कोच की नियुक्ति पर मुख्य कोच स्टुअर्ट बक्सटर ने कहा, "मैं रामोस का ओडिशा एफसी के परिवार में स्वागत करता हूं. मुझे लगता है कि वह हमारी कोचिंग टीम में अच्छे भागिदार साबित होंगे. उनके पास भारत में काम करने का अनुभव है. उन्होंने सहायक कोच गैरी पेयटन से बात की है."