ट्यूरिन : क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पाउलो डायबाला जैसे दिग्गजों के बिना खेलते हुए भी युवेंटस ने दूसरे डिविजन की टीम स्पाल को 4 - 0 से हराकर इटालियन कप फुटबॉल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
ये भी पढ़े:EPL : अंक तालिका में सबसे कम अंक वाली टीम से हारी मैनचेस्टर युनाइटेड, चेल्सी ने खेला ड्रॉ
युवेंटस के लिए अलवारो मोराटा और जियांलुका फ्राबोटा ने पहले हाफ में गोल दागे जबकि देजान कुलुसेवस्की और फेडरिको चियेसा ने दूसरे हाफ में गोल किए.