फातोर्दा (गोवा) :इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में 12 मुकाबलों में सिर्फ दो जीत दर्ज करने वाली एससी ईस्ट बंगाल टीम आज फातोर्दा के तिलक मैदान पर टेबल टॉपर मुम्बई सिटी एफसी से भिड़ेगी और उसका लक्ष्य अजेय क्रम बनाए रखना होगा.
सीजन में पहली बार खेल रही ईस्ट बंगाल टीम ने बेहद खराब शुरुआत की थी और लगातार चार मैच गंवाए थे. इसके बाद इस टीम ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया और आज वो बीते सात मैचों से अजेय हैं. इनमें दो जीत भी शामिल हैं.
मैच के दौरान जश्न मनाता मुंबई सिटी का खिलाड़ी इस टीम के पास 12 अंक हैं और अगर इसने मुम्बई को हरा दिया तो उसके 15 अंक हो जाएंगे. इसके बाद अगर इस टीम ने एक और मैच जीत लिया तो उसके 18 अंक हो जाएंगे और वो आश्चर्यजनक तौर पर प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो जाएगी.
उधर, सर्गियो लोबेरा की टीम ने 11 में से आठ मैच जीते हैं. उसका पिछला मैच बराबरी पर छूटा था लेकिन ये टीम जिस तरह के खेल से 26 अंक लेकर टॉप पर विराजमान है, उसके आधार पर ईस्ट बंगाल के लिए उसे हराना काफी मुश्किल होगा.
इसका कारण ये है कि इस टीम ने इस सीजन में गोवा के साथ-साथ सबसे अधिक 17 गोल किए हैं और सिर्फ चार गोल खाए हैं.