मडगांव:इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र का दूसरा चरण 10 जनवरी से शुरू होगा और 55 दिनों तक चलेगा. टूर्नामेंट के आयोजकों फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (FSDL) ने मंगलवार को इस कार्यक्रम की घोषणा की.
गत चैंपियन मुंबई सिटी एफसी फिलहाल लीग में शीर्ष पर है लेकिन जमशेदपुर एफसी और हैदराबाद एफसी से उसे कड़ी टक्कर मिल रही है. दो टीमें दो बार के विजेता चेन्नईयिन एफसी भी लय में है और पिछले सत्र के निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़कर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बेताब हैं.
लीग का पहला चरण 30 दिसंबर को चेन्नईयिन एफसी और बेंगलुरू एफसी के मैच के साथ समाप्त होगा.
शीर्ष की चार टीमों और तालिका में निचले पायदान पर काबिज टीमों के बीच सिर्फ आठ अंक का फसला है. ऐसे में सभी टीमों के पास आगे बढ़ने का मौका है.