बेम्बोलिम :नार्थईस्ट यूनाईटेड की टीम शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग के दूसरे सेमीफाइनल के पहले चरण में एटीके मोहन बागान के खिलाफ भी अपनी शानदार लय को जारी रखना चाहेगी.
नार्थईस्ट ने अपने उन आलोचकों को चुप करा दिया है, जिन्होंने सत्र के बीच में उनके प्रदर्शन की आलोचना की थी. कोच खालिद जमील के आने के बाद से टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है और दूसरी बार आईएसएल के प्लेआफ में पहुंची है.
जमील के मार्गदर्शन में वह पिछले नौ मैचों से अजेय है, जिसमें से उसने छह जीते हैं और तीन ड्रॉ खेले हैं.
कोच जमील ने कहा, "सभी खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है. उनकी वजह से हम यहां तक पहुंचे हैं. मैं कभी भी नौ मैचों के बारे में नहीं सोचता. यह पहले मैच से ही सही है. लड़कों ने कड़ी मेहनत की है और मुझे उनके कोच होने पर बहुत गर्व है."
एटीके मोहन बागान ने 14 बार बढ़त बनायी जिसमें से उसने 12 में जीत हासिल की जबकि दो ड्रा खेले. हालांकि आईएसएल सेमीफाइनल के पहले चरण में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. बागान के कोच एंटोनियो हबास ने आईएसएल सेमीफाइनल के पहले लेग में तीन मैचों में से दो हारे हैं जबकि एक ड्रॉ रहा है.
यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत सर्वकालिक महान बनने की राह पर: सौरव गांगुली
अंतिम तीन मैचों में परिणाम अपने पक्ष में नहीं रहने के कारण एटीके मोहन बागान को लीग विजेता शील्ड से हाथ धोना पड़ा है. हालांकि, क्लब अब भी आईएसएल खिताब का दावेदार है और वह यह खिताब जीतने की कोशिश करेगा.