दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL: बेंगलुरू और जमशेदपुर का मैच गोलरहित छूटा - बेंगलुरू एफसी

इस ड्रॉ से मिले एक अंक के कारण जमशेदपुर 12 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, लेकिन उसने शीर्ष पर काबिज मुंबई सिटी से अंतर कम करने का अच्छा मौका गंवा दिया.

ISL: Bengaluru and Jamshedpur missed out
ISL: Bengaluru and Jamshedpur missed out

By

Published : Dec 21, 2021, 1:02 PM IST

बामबोलिम:जमशेदपुर एफसी और बेंगलुरू एफसी के बीच सोमवार को यहां खेला गया इंडियन सुपर लीग (ISL) का मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा.

इस ड्रॉ से मिले एक अंक के कारण जमशेदपुर 12 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, लेकिन उसने शीर्ष पर काबिज मुंबई सिटी से अंतर कम करने का अच्छा मौका गंवा दिया.

बेंगलुरू ने लगातार दूसरा मैच ड्रा खेला. यह पहला अवसर है जबकि उसकी टीम ने कोई गोल नहीं खाया. उसके केवल छह अंक हैं और वह तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर है.

बेंगलुरू ने लगातार दूसरे मैच सुनील छेत्री को शुरुआती एकादश में नहीं रखा. वह दूसरे हॉफ में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे और उनके पास 83वें मिनट में गोल करने का मौका था लेकिन एलन कोस्टा ने उनका प्रयास नाकाम कर दिया.

इससे पहले अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की अनुशासन समिति ने मंगलवार को ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी अंतोनियो पेरोसेविच को 17 दिसंबर को नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ आईएसएल मैच के दौरान लालकार्ड दिखाये जाने के बाद रैफरी के खिलाफ हिंसक आचरण के लिये कारण बताओ नोटिस दिया है.

यह मैच फातोर्डा के पीजेएन स्टेडियम में हुआ था.

ISL की विज्ञप्ति के अनुसार पेरोसेविच को एआईएफएफ अनुशासन संहिता की धारा 48.1.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. उन्हें नोटिस का जवाब देने के लिये 23 दिसंबर तक का समय दिया गया है.

वो लालकार्ड के कारण 23 दिसंबर को हैदराबाद एफसी के खिलाफ ईस्ट बंगाल का अगला मैच वैसे भी नहीं खेल सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details