बामबोलिम:जमशेदपुर एफसी और बेंगलुरू एफसी के बीच सोमवार को यहां खेला गया इंडियन सुपर लीग (ISL) का मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा.
इस ड्रॉ से मिले एक अंक के कारण जमशेदपुर 12 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, लेकिन उसने शीर्ष पर काबिज मुंबई सिटी से अंतर कम करने का अच्छा मौका गंवा दिया.
बेंगलुरू ने लगातार दूसरा मैच ड्रा खेला. यह पहला अवसर है जबकि उसकी टीम ने कोई गोल नहीं खाया. उसके केवल छह अंक हैं और वह तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर है.
बेंगलुरू ने लगातार दूसरे मैच सुनील छेत्री को शुरुआती एकादश में नहीं रखा. वह दूसरे हॉफ में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे और उनके पास 83वें मिनट में गोल करने का मौका था लेकिन एलन कोस्टा ने उनका प्रयास नाकाम कर दिया.