आईएसएल ही होगी देश की नंबर-1 लीग, आई-लीग क्लब नाराज - आईएसएल
एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने स्पष्ट किया कि आईएसएल को भारत की नंबर-1 लीग बनाने का निर्णय महासंघ की कार्यकारी समिति लेगी, लेकिन एफएसडीएल के साथ हुए करार के मुताबिक आईएसएल ही देश की सर्वश्रेष्ठ लीग होगी
नई दिल्ली: आई-लीग और इंडियन सुपर लीग को मिलाकर देश में एक लीग बनाने का मुद्दा अब साफ हो गया है. अखिल भरतीय फुटबॉल माहसंघ (एआईएफएफ) ने फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड से करार किया था अब यह साफ हो गया है कि आईएसएल ही भारत की सर्वश्रेष्ठ लीग होगी.
मीडिया से बात करते हुए एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने स्पष्ट किया कि आईएसएल को भारत की नंबर-1 लीग बनाने का निर्णय महासंघ की कार्यकारी समिति लेगी, लेकिन एफएसडीएल के साथ हुए करार के मुताबिक आईएसएल ही देश की सर्वश्रेष्ठ लीग होगी.