दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईएसएल ही होगी देश की नंबर-1 लीग, आई-लीग क्लब नाराज - आईएसएल

एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने स्पष्ट किया कि आईएसएल को भारत की नंबर-1 लीग बनाने का निर्णय महासंघ की कार्यकारी समिति लेगी, लेकिन एफएसडीएल के साथ हुए करार के मुताबिक आईएसएल ही देश की सर्वश्रेष्ठ लीग होगी

ISL

By

Published : Jun 21, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 12:02 AM IST

नई दिल्ली: आई-लीग और इंडियन सुपर लीग को मिलाकर देश में एक लीग बनाने का मुद्दा अब साफ हो गया है. अखिल भरतीय फुटबॉल माहसंघ (एआईएफएफ) ने फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड से करार किया था अब यह साफ हो गया है कि आईएसएल ही भारत की सर्वश्रेष्ठ लीग होगी.

मीडिया से बात करते हुए एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने स्पष्ट किया कि आईएसएल को भारत की नंबर-1 लीग बनाने का निर्णय महासंघ की कार्यकारी समिति लेगी, लेकिन एफएसडीएल के साथ हुए करार के मुताबिक आईएसएल ही देश की सर्वश्रेष्ठ लीग होगी.

आईएसएल 2019 विजेता ट्रॉफी के साथ
दास ने कहा, "मैंने अभी बताया कि अनुबंध में क्या है और यह भी बताया कि मेरे पास यह निर्णय लेने का अधिकार नहीं है. कार्यकारी समिति निर्णय लेगी."रिपोर्ट के अनुसार, महासंघ ने जो करार किया था उसके मुताबिक नई लीग भारत की प्रमुख लीग होगी. आई-लीग के बारे में ऐसा कहा गया है कि इसे दोबारा बनाया जाएगा, बदला जाएगा या बंद (अस्थायी या स्थायी रूप से) कर दिया जाएगा.
मिनर्वा पंजाब के मालिक रंजीत बजाज
गोकुलम केरला के अध्यक्ष वीसी प्रवीण ने कहा, "अगर यह सच है कि एआईएफएफ ने करार किया है तो उन्होंने भारतीय फुटबॉल के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है." मिनर्वा पंजाब के मालिक रंजीत बजाज इस मुद्दे पर बयान देने के लिए मौजूद नहीं थे, लेकिन क्लब के एक अधिकारी ने कहा, "अराजकता, यह बहुत निराशाजनक है."हालांकि, ईस्ट बंगाल और मोहन बागान जैसे क्लब इस मद्दे पर सोच-विचार कर रहे हैं. ईस्ट बंगाल के एक अधिकारी ने कहा कि आधिकारिक प्रेस नोट जल्द जारी किया जाएगा.
Last Updated : Jun 22, 2019, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details