बोम्बोलिम (गोवा) : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में बुधवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स और जमशेदपुर एफसी के बीच सामना होना है और इस मैच के जरिए दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी.
ये भी पढ़े- खिलाड़ियों को वतन नहीं मिलने को लेकर बार्सिलोना कोच रोनाल्ड कोमैन ने कही ये बात
दोनों टीमें 13 मैचों के बाद अंकतालिका में टॉप चार से बाहर है. नौवें नंबर पर काबिज केरला अपने प्रतिद्वंद्वी से एक स्थान नीचे है. दोनों टीमें टॉप चार में पहुंचना चाहती है.
केरला ने इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 22 गोल खाएं है और उसके नाम पिछले 10 मैचों में केवल एक ही क्लीन शीट है. इसके अलावा उसके मुख्य कोच किबु विकुना खुद निलंबन झेल रहे हैं और उनकी जगह सहायक कोच इशफाक अहमद टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. अहमद को उम्मीद है कि उनकी टीम अभी और क्लीन शीट हासिल करेगी.
उन्होंने कहा, "हमारे पास दो क्लीन शीट थीं और इसका कारण यह है कि अन्य टीमें भी फुटबॉल खेलती हैं और वे गोल करना चाहती है. हम जानते हैं कि सीजन के पहले भाग में, हमारे पास शानदार शुरूआत नहीं थी. हमने कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को मिस किया. लेकिन यह अब अतीत की बात है. हम अब बेहतर फुटबॉल खेल रहे हैं.