गोवा :हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में छह मैचों के बाद आखिरकार जमशेदपुर एफसी के हाथों मिली 0-1 की हार के साथ नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी का अजेयक्रम टूट गया. हाईलैंडर्स को सीजन की पहली हार मिली जबकि जमशेदपुर दूसरी जीत के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी और जमशेदपुर के 10-10 अंक हो गए हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर ने हाईलैंडर्स को चौथे स्थान पर बनाए रखा है. दोनों टीमों का यह सातवां मैच था. हाईलैंडर्स को एत मैच में हार, दो मैचों में जीत मिली है जबकि चार मैच ड्रा रहे हैं. इसी तरह जमशेदपुर को दो मैचों में जीत मिली है जबकि उसके भी चार मैच ड्रा रहे हैं और एक मैच में हार मिली है.
पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ. इस हाफ में कोई भी टीम क्लीयर चान्स नहीं बना सकी. दोनों टीमों ने एक दूसरे के हमलों को नाकाम किया और इस तरह रणनीतिक तौर पर दोनों के लिए यह हाफ एक लिहाज से सफल रहा. इस हाफ मे बाल पजेशन के मामले में जमशेदपुर 59 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बेहतर टीम रही.
जमशेदपुर के स्टीफन एजे को एक मौका मिला था लेकिन वह गोल नहीं कर सके. रेड कार्ड के कारण निलम्बित एइतोर मोनरोय की गैरमौजूदगी में इस्साक वैनमालसावमा ने जमशेदपुर के लिए अच्छा खेल दिखाया है. एजे और इस्साक ने कई अच्छे मूव बनाए लेकिन हाईलैंडर्स की रक्षापंक्ति के अलर्टनेस के कारण वे बेकार हो गए.
बेंजामिन लैम्बोट ने हाइलैंडर्स के लिए 30वें मिनट में एक अच्छा बचाव किया. इसी तरह गुरजिंदर कुमार भी सावधान रहे और इंजुरी टाइम में जमशेदपुर के एक हमले को नाकाम किया. 43वें मिनट में पूर्वोत्तर की टीम के खासा कमारा को पीला कार्ड मिला, जो इस हाफ की एकमात्र बुकिंग रही.
रेड माइनर्स नाम से मशहूर जमशेदपुर एफसी ने पहले हाफ में की गई मेहनत को दूसरे हाफ में भी जारी रखा, जिसका फल उसे आखिरकार 53वें मिनट में मिल ही गया. अनिकेत जाधव गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. इस गोल में इस्साक के अलावा जैकीचंद सिंह का भी योगदान था.