हैदराबाद:ईटीवी भारत की खास पेशकश 'फुटबॉल कॉर्नर' में आज देखिए बीते हफ्ते की डिटेल जिसमें वीकली रैप के माध्यम से बताई गई है ISL की पूरी कहानी.
सोमवार 18 जनवरी 2021 को खेले गए मुकाबले में 10 खिलाड़ियों वाली एससी ईस्ट बंगाल ने दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया. हालांकि इस बीच इस्ट बंगाल के एक खिलाड़ी को एक रेड कार्ड मिला.
मंगलवार को कप्तान कोल एलेक्सजेंडर ने अगर 51वें मिनट में अगर गोल नहीं किया होता तो ओडिशा एफसी को हैदराबाद एफसी के सामने अपनी आठवीं हार झेलनी पड़ती. लेकिन उनके गोल के कारण ओडिशा ने 1-1 का ड्रॉ खेलकर हैदराबाद को अंक बांटने पर मजबूर किया.
बुधवार को केरला ब्लास्टर्स ने अपने 20 साल के फारवर्ड राहुल केपी द्वारा इंजरी टाइम में किए गए बेहतरीन गोल की मदद से बेंगलुरू एफसी को 2-1 से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की.