वॉस्को (गोवा) :हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपने पिछले पांच मैचों से अजेय चल रही एससी ईस्ट बंगाल अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखते हुए शुक्रवार को वॉस्को के तिलक मैदान पर केरला ब्लास्टर्स का सामना करेगी. दोनों टीमें पिछले महीने ही एक दूसरे से भिड़ी थी, जहां उन्हें 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था. लेकिन उसके बाद से उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पिछले पांच मैचों से अजेय चल रही ईस्ट बंगाल ने इनमें से दो मैच जीते भी हैं. नौवें स्थान पर होने के बावजूद कोच रोबी फॉली की टीम प्लेऑफ स्थान से केवल पांच अंक ही दूर है.
टीम के मौजूदा फॉर्म से फॉलर खुश जरूर होंगे, लेकिन उन्हें पता है कि प्लेऑफ की दावेदार बने रहने के लिए टीम को लड़ना पड़ेगा.
उन्होंने कहा, "बेशक हम दूर नहीं हैं और जब लोगों ने हमारी आलोचना करने शुरू कर दी थी तो भी हम नहीं घबराए थे. हम जानते हैं कि हमें कड़ी मेहनत जारी रखना होगा. हम अब एक अधिक आत्मविश्वास से लबरेज और एक संतुलित टीम दिखते हैं. हम एक अच्छे स्थान पर हैं लेकिन हमें आगे बढ़ते रहने की जरूरत है और हम जो कर रहे हैं वह करते हैं. हम जिस तरह से शुरूआत में चाहते थे, उससे आगे बढ़ चुके हैं."
ईस्ट बंगाल के लिए अच्छी बात यह है कि सीजन की शुरुआत में टीम जिस क्षेत्र में संघर्ष करती हुई दिखाई दी थी, उसमें उसने सुधार किया है और अधिक मौके बनाने के साथ साथ अधिक गोल भी किए हैं.