दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL 7 : ईस्ट बंगाल के खिलाफ गोवा की नजरें अजेयक्रम जारी रखने पर

शुक्रवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एफसी गोवा को ईस्ट बंगाल का सामना करना है. गोवा पिछले छह मैचों से अजेय चल रही है.

ISL 7
ISL 7

By

Published : Jan 29, 2021, 9:15 AM IST

फातोर्दा (गोवा) : एफसी गोवा ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. टीम पिछले छह मैचों से अजेय चल रही है और इसमें से उसने तीन मैचों में जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़े- ISL-7 : 2 गोल से पिछड़ने के बावजूद निजाम्स ने बेंगलुरू को बराबरी पर रोका

एफसी गोवा को अब शुक्रवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ईस्ट बंगाल का सामना करना है. इस मैच में गोवा को अपने मुख्य डिफेंडर इवान गोंजालेज और जेम्स डोनाची के बिना ही मुकाबले में उतरना पड़ेगा. गोंजालेज को पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ रेड कार्ड दिखाया गया था जबकि डोनाची चोटिल है.

मेजबान गोवा को इसके अलावा अपने मुख्य कोच जुआन फेरांडो की भी सेवाएं नहीं मिल पाएंगी, जिन्हें पिछले मैच में ही एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था. हालांकि सहायक कोच क्लिफोर्ड मिरांडा का मानना है कि गोवा सही दिशा में आगे बढ़ रही है.

ईस्ट बंगाल

मिरांडा ने कहा, "सबसे महत्चपूर्ण चीज यह है कि इस अवधि के दौरान टीम अजेय रही है. हम कदम दर कदम आगे बढ़ रहे हैं और अपने लक्ष्यों को हासिल कर रहे हैं. कोच भी यही चाहते हैं कि हम इस तरह से खेले."

पिछली बार दोनों टीमें जब एक दूसरे से भिड़ी थी तो ईस्ट बंगाल ने अपने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए गोवा को 1-1 से ड्रॉ पर रोका था. उस मैच में ईस्ट बंगाल के ब्राइट एनोबाखरे ने टीम के लिए बराबरी का गोल दागा था.

उन्होंने कहा, "वह (ब्राइट) एक अच्छे खिलाड़ी है और इसमें कोई दोराय नहीं है कि उनके आने के बाद से टीम संतुलित हुई है. लेकिन अगर आप एक ही खिलाड़ी पर ध्यान देंगे तो बाकी नौ आपको नुकसान पहुंचा सकता है."

एफसी गोवा

ईस्ट बंगाल सात मैचों से अजेय चल रही थी. लेकिन पिछले मैच में टेबल टॉपर मुंबई सिटी से हारने के बाद उसका अजेयक्रम रूक गया था. ईस्ट बंगाल के सहायक कोच टोनी ग्रांट का मानना है कि वे निश्चित रूप से अपने इन-फॉर्म विरोधियों के खिलाफ अपने मौके की उम्मीद कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, "यह निश्चित रूप से एक मौका है (जीत की पटरी पर लौटने का). इस सीजन में हमने अपने कप्तान (डैनी फॉक्स) को जल्दी गंवा दिया और इससे हमें मदद नहीं मिली. जब आप अपने दो बेहतर खिलाड़ियों को खोते हैं तो हर टीम को इसका नुकसान होता है."

यह देखाना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय डिफेंडर आदिल खान को गोवा की टीम में मौका मिलता है या नहीं, जो हैदराबाद एफसी से लोन पर आए हैं. दूसरी तरफ अर्जुन अवार्डी गोलकीपर सुब्रत पॉल भी लोन पर ईस्ट बंगाल आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details