बोम्बोलिम (गोवा): दो बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नइयन एफसी के लिए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में चीजें अब तक सही नहीं रही है. चेन्नइयन को अपने पिछले मुकाबले में बेंगलुरू एफसी के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा था और टीम इस सीजन में नौवीं बार गोल में करने में विफल रही, जोकि इस सीजन में किसी भी टीम का सबसे ज्यादा आंकड़ा है.
चेन्नइयन को अगर लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उसे बुधवार को यहां बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में जमशेदपुर के खिलाफ होने वाले मुकाबले को अपने पक्ष में करना होगा. टीम को अगर टॉप-4 में पहुंचना है तो उसे अब अपने बचे सभी मुकाबले जीतने होंगे.
चेन्नइयन शीर्ष चार में पहुंचने से अब केवल छह ही अंक दूर है. टीम के लिए ये अंक हासिल करना मुश्किल है, लेकिन गणितीय समीकरण के हिसाब से उसके लिए यह संभव है. कोच कसाबा लाजलो ने अपनी टीम से अनुरोध किया है कि वे अंत तक लड़े.
लाजलो ने कहा, "हमें अब भी उम्मीद है और हम टॉप चार में पहुंचने के अपने लक्ष्य से दूर नहीं होना चाहते. अभी भी संभावना है. अगला मैच न केवल जमशेदपुर के लिए महत्वपूर्ण होगा बल्कि अन्य टीमों के लिए भी महत्वपूर्ण होगा."
दो बार की चैम्पियन कई मौके बनाने के बावजूद गोल करने और जीत दर्ज करने के लिए अब तक संघर्ष करती आ रही है. टीम ने लगातार पांच मैचों से ओपन प्ले से गोल नहीं किया है.