फातोर्दा (गोवा) : पूर्व चैंपियन बंगलुरु एफसी के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के गोल्डन गोल्डन ग्लव्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. संधू ने इस सीजन में 19 मैचों में अपनी टीम के लिए 49 सेव किए. भारतीय गोलकीपर ने इस सीजन में 11 क्लीन शीट भी रखा, जोकि मौजूदा चैंपियन एटीके के एरिंदम भट्टाचार्य से दो क्लीन शीट ज्यादा है. एरिंदम ने इस सीजन में 20 मैचों में 53 सेव किए और वह इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे.
एटीके की टीम ने शनिवार को यहां जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में चेन्नइयन एफसी को फाइनल में 3-1 से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया. एटीके इससे पहले, 2014 और 2016 में आईएसएल चैंपियन रह चुका है.
कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बंद दरवाजों के बीच बिना दर्शकों के खेले गए इस फाइनल मैच में एटीके लिए जेवियर हनार्डीज ने 10वें और 93वें तथा इदु गार्सिया ने 48वें मिनट में गोल किया. चेन्नइयन के लिए नेरीजुस वाल्सकिस ने 69वें मिनट में गोल किया.
संधू ने अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था, लेकिन टीम फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी.