दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले स्थगित हुए

एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने भी कोरोना वायरस के खतरे की वजह से एएफसी एशियन कप के मैचों को स्थगित करने का फैसला लिया है.

FIFA
FIFA

By

Published : Mar 10, 2020, 11:37 AM IST

नई दिल्ली: दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस (कोविड 19) के कारण भारतीय फुटबॉल टीम के फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफायर और चीन में होने वाले एएफसी एशियन कप संयुक्त क्वालीफिकेशन राउंड-2 के मैचों को स्थगित कर दिया गया है.

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की. भारत को आगामी 26 मार्च को एशियाई चैंपियन कतर के साथ भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफायर फुटबॉल मैच खेलना था.

कोविड 19 से प्रभावित खेल

भारत को फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफायर ग्रुप-ई में चार जून को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ और फिर नौ जून को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना था.

एएफसी ने एक पत्र में कहा,"फीफा और एएफसी स्थगित हुए मैचों के बारे में आगे चर्चा करेगी और फिर इस मामले में पीएमए से भी बातचीत करेगी."

भारतीय फुटबॉल टीम

इस बीच, एएफसी ने आगे बताया कि आपसी समझौते के तहत संबंधित देश पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मैच खेलने का निर्णय ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का ध्यान रखा जाना चाहिए.

संस्था ने कहा,"एएफसी और फीफा स्थिति का आकलन करना जारी रखेंगे और ये तय करेंगे कि एएफसी एशियन कप संयुक्त क्वालीफिकेशन राउंड-2 के मैचों अनुसूची में बदलाव, संबंधित लोगों की भलाई और स्वास्थ्य की रक्षा के उद्देश्य से आवश्यक हो."

कोविड 19 से प्रभावित टूर्नामेंट

भारत को ताजिकिस्तान के खिलाफ 31 मार्च को दोस्ताना मैच खेलना था. इस मैच को भी स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले, भारत की यू-16 फुटबॉल टीम का थाईलैंड दौरा भी स्थगित कर दिया गया था.

कोविड 19 से प्रभावित टूर्नामेंट

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस (कोविड 19) के दुनिया भर में अब तक 80,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है. अब तक इस संक्रामक बीमारी से 3000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details