दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय महिला फुटबॉल टीम सर्बिया, रूस और यूक्रेन के खिलाफ खेलेगी मुकाबले - Indian Football

तुर्की दौरे से पहले भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कोच मयमोल रॉकी ने कहा है कि हमारे खिलाड़ी अपने के साबित करने के लिए उत्सुक हैं, यह उनके लिए अच्छा अनुभव रहेगा.

भारतीय महिला फुटबॉल टीम
भारतीय महिला फुटबॉल टीम

By

Published : Feb 12, 2021, 7:00 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम तुर्की की यात्रा करेगी, जहां वह इस महीने सर्बिया, रूस और यूक्रेन के खिलाफ मुकाबले खेलेगी. भारतीय महिला फुटबॉल टीम का कोरोना के कारण लॉकडाउन के बाद यह पहला विदेशी दौरा है. टीम का सर्बिया के साथ 17 फरवरी, रूस के साथ 19 फरवरी और यूक्रेन के साथ 23 फरवरी को मुकाबला होगा.

महिला फुटबॉल टीम पिछले दो महीने से गोवा में तैयारी कर रही थी. टीम की कोच मयमोल रॉकी ने कहा, हमारी टीम में युवा और अच्छी प्रतिभा के खिलाड़ी हैं. खिलाड़ी अपने के साबित करने के लिए उत्सुक हैं. यह उनके लिए अच्छा अनुभव रहेगा. यूरोपियन टीमों के खिलाफ खेलना आसान नहीं होता लेकिन टीम इस चुनौती के लिए तैयार है.

I-League: चेन्नई सिटी एफसी के खिलाफ होगी पंजाब एफसी की कड़ी परीक्षा

भारतीय महिला टीम इस प्रकार है :

गोलकीपर : मैबम लिथोइनगाम्बी देवी, सौम्या नारायणसामी

डिफेंडर :लोइतोंगबाम आशालता देवी, नगांगबाम स्वीटी देवी, रितू रानी, सोरोखाईबाम रंजना चानू, वांगखेम लिंथोइंगाम्बी देवी, कृतिना देवी थोउनाओजाम

मिडफील्डर : मनीषा, संगीता बासफोर, सुमित्रा कमराज, प्यारी जाक्सा

फॉरवर्ड :अंजू तमांग, इंदुमति कथिरेसन, सौम्या गुगुलोथ, दांगमेई ग्रेस, करिश्मा पुरुषोत्तम शिरवोइकर, संधिया रंगनाथन, हिगरुजाम दया देवी, सुमति कुमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details