नई दिल्ली:भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम तुर्की की यात्रा करेगी, जहां वह इस महीने सर्बिया, रूस और यूक्रेन के खिलाफ मुकाबले खेलेगी. भारतीय महिला फुटबॉल टीम का कोरोना के कारण लॉकडाउन के बाद यह पहला विदेशी दौरा है. टीम का सर्बिया के साथ 17 फरवरी, रूस के साथ 19 फरवरी और यूक्रेन के साथ 23 फरवरी को मुकाबला होगा.
महिला फुटबॉल टीम पिछले दो महीने से गोवा में तैयारी कर रही थी. टीम की कोच मयमोल रॉकी ने कहा, हमारी टीम में युवा और अच्छी प्रतिभा के खिलाड़ी हैं. खिलाड़ी अपने के साबित करने के लिए उत्सुक हैं. यह उनके लिए अच्छा अनुभव रहेगा. यूरोपियन टीमों के खिलाफ खेलना आसान नहीं होता लेकिन टीम इस चुनौती के लिए तैयार है.
I-League: चेन्नई सिटी एफसी के खिलाफ होगी पंजाब एफसी की कड़ी परीक्षा
भारतीय महिला टीम इस प्रकार है :