दिल्ली

delhi

नेपाल को हराकर भारत ने जीता सैफ अंडर-15 का खिताब

By

Published : Aug 31, 2019, 11:14 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 12:34 AM IST

भारत ने नेपाल को सैफ कप के फाइनल में 7-0 के बड़े अंतर से हराकर सैफ अंडर-15 का खिताब अपने नाम कर लिया है. स्ट्राइकर श्रीदार्थ नोंगमेईकापम ने मैच में लगाई हैट्रिक है.

champion

हैदराबाद :स्ट्राइकर श्रीदार्थ नोंगमेईकापम की हैट्रिक की बदौलत भारत ने नेपाल को 7-0 से शिकस्त देकर सैफ अंडर-15 चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम किया.

श्रीदार्थ ने इस एकतरफा मुकाबले में 51वें, 76वें और 80वें मिनट में तीन गोल दागे. महेसन सिंह ने 15वें मिनट, अमनदीप ने 42वें मिनट, सिबाजीत सिंह ने 45वें और हिमांशु जांगड़ा ने 65वें मिनट में एक एक गोल किये. इस जीत का मतलब ये भी रहा कि भारत टूर्नामेंट के इतिहास में अब सबसे सफल टीम बन गयी है क्योंकि ये खिताब उसने रिकॉर्ड तीसरी बार अपने नाम किया.

भारतीय फुटबॉल टीम
इससे पहले उसने 2013 और 2017 में भी ट्रॉफी हासिल की थी जो उसे नेपाल में ही मिली थी. कोच बिबियानो फर्नांडिज की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाया और पांच मैचों में एक भी गोल खाये बिना 28 गोल दागे.

यह भी पढ़े- Euro 2020 Qualifiers : इडन हजार्ड नहीं हैं फिट, बेल्जियम की ओर से नहीं खेलेंगे

बिबियानो ने कहा, 'हम चैम्पियन बनकर खुश हैं. हम एक लक्ष्य के साथ यहां आये थे और हमने इसे हासिल कर लिया है. ये एएफसी क्वालीफायर के लिये तैयारी थी और इससे हमें पता चला है कि हम क्या हासिल कर सकते हैं.'
अब टीम के लिये अगली चुनौती एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप 2020 क्वालीफायर होगी जो 18 से 22 सितंबर तक खेला जायेगा. भारतीय टीम को ग्रुप बी में रखा गया है और उसे मेजबान उज्बेकिस्तान, बहरीन और तुर्कमेनिस्तान का सामना करना होगा.

Last Updated : Sep 29, 2019, 12:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details