दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप-2022 क्वालीफायर: भारत के सामने कतर की होगी मुश्किल चुनौती, देखिए वीडियो - भारतीय फुटबॉल टीम

भारतीय फुटबॉल टीम का विश्व कप-2022 क्वालीफायर में आज एशियन चैंपियन कतर से मुकाबला होगा. कतर की टीम फीफा रैंकिग में 62वें नंबर पर है.

INDIAvsQater

By

Published : Sep 10, 2019, 8:09 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:17 AM IST

दोहा: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर के तहत जासिम बिन अहमद स्टेडियम में मेजबान कतर की चुनौती का सामना करेगी. भारतीय टीम को फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर के अपने पहले मैच में गुरुवार को ओमान के हाथों अपने घर में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में 103 नंबर पर है, जबकि कतर की टीम 62वें नंबर पर है.

देखिए वीडियो

पिछले मैच में भारतीय टीम की ओर से एकमात्र गोल करने वाले सुनील छेत्री ने इस मैच को लेकर कहा, "अब हमें आगे देखना होगा. यहां एक कड़ा मुकाबला होगा और यह मायने नहीं रखेगा कि हम कौन खेल रहे हैं. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम छोटी-छोटी गलतियों को न दोहराएं, जोकि हमने ओमान के खिलाफ किया था.

भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक का मानना है कि कतर के खिलाफ होने वाले फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर मैच से उनकी टीम को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.

उन्होंने कहा, "कतर ग्रुप में सबसे मजबूत टीम है और उनके खिलाफ खेलना आसान नहीं होगा. हालांकि, यह सीखने का एक बेहतरीन मौका है."

कोच ने कहा, "हमें चार-पांच खिलाड़ियों को बदलना भी होगा. डरने का कोई कारण नहीं है और हमें अच्छा फुटबॉल खेलते हुए गोल करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा."

मैच के दौरान भारत और ओमान के खिलाड़ी

वहीं, भारतीय टीम के मिडफील्डर आशिक कुरुनियन ने कहा है कि उनकी टीम इस मैच में अपना सबकुछ झोंकने के लिए तैयार है.

आशिक ने कहा, "पूरी टीम अपने काम पर ध्यान लगाए हुई है. कतर की टीम एशियाई चैम्पियन है, लेकिन हम भी उन्हें हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और अपनी रणनीतियों को सही से मैदान पर लागू करेंगे. एक दिन यात्रा में निकल जाने के बाद हमारा पहला सत्र काफी अच्छा रहा है और हम मैच के लिए तैयार हैं."

22 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, "मुख्य कोच (इगोर स्टीमाक) हमें काफी प्रोत्साहित कर रहे हैं और हमारे प्रदर्शन में सुधार कर रहे हैं, उन्होंने हमसे कहा है कि हमें बिना किसी भय के खेलना है. कोई भी टीम अब तक अपराजित नहीं रही है और हम कतर के खिलाफ भी इसी सोच के साथ उतरेंगे."

Last Updated : Sep 30, 2019, 2:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details