दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

2020 में होने वाले अंडर-17 महिला फीफा विश्व कप की मेजबानी करेगा भारत

भारत 2020 में होने वाले अंडर-17 महिला फीफा विश्वकप की मेजबानी करेगा.अंडर-17 महिला फीफा विश्व कप की गत चैंपियन है, जबकि न्यूजीलैंड और कनाडा तीसरे और चौथे स्थान पर रहे.

By

Published : Mar 16, 2019, 8:44 AM IST

Updated : Mar 16, 2019, 9:16 AM IST

fifa under 17 women world cup

हैदराबाद: अंडर-17 पुरुष इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन विश्व कप की सफल मेजबानी के बाद भारत 2020 में होने वाले अंडर-17 महिला फीफा विश्वकप की मेजबानी करेगा.



अंडर-17 पुरुषों के विश्व कप टूर्नामेंट के निदेशक जेवियर सेप्पी ने इस आयोजन के लिए मेजबान घोषित किए जाने के बाद भारत को बधाई दी.

आपको बता दें कि स्पेन अंडर-17 महिला फीफा विश्व कप की गत चैंपियन है, जबकि न्यूजीलैंड और कनाडा तीसरे और चौथे स्थान पर रहे. भारत में अंडर-17 पुरुष फीफा विश्व कप की सफल मेजबानी के बाद थोड़ा विकास हुआ है.



गौरतलब है कि पुरुषों के विश्व कप में यूरोपीय देशों का दबदबा रहता है, वहीं महिला अंडर-17 विश्व कप में एशियाई देशों का दबदबा है. अब तक यह विश्व कप छह बार हो चुका है जिसमें उत्तर कोरिया ने 2008, 2016, दक्षिण कोरिया ने 2010 और जापान ने 2014 में जीत हासिल की है. भारत ने अभी तक इसमें हिस्सा नहीं लिया है.
Last Updated : Mar 16, 2019, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details