कोपा अमेरिका में चिली ने की जीत के साथ शुरूआत, वर्गास का दिखा जलवा - japan
कोपा अमेरिका में अपने पहले ही मैच में बेहतरीन खेल दिखाते हुए चिली ने जापान को 4-0 से हराया.
साओ पाउलो: डिफेंडिंग चैम्पियन चिली ने कोपा अमेरिका के अपने पहले ही मैच में शानदार खेल दिखाते हुए एशियाई गेस्ट टीम जापान को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराया है. चिली की तरफ से लिए एडुआर्डो वर्गास ने दो गोल किए.
चिली की दावेदारी फिर मजबूत
आपको बता दें कि इस जीत के साथ टूर्नामेंट में चिली की दावेदारी एक बार फिर मजबूत मानी जा रही है. टीम ने कोपा अमेरिका के पिछले छह में से एक भी मैच नहीं गंवाया. चिली ने 2015 और 2016 में हुए कोपा अमेरिका कप पर कब्जा जमाया था.
जापान ने कई मौके गंवाए