नई दिल्ली : हीरो आईलीग फुटबॉल का आगाज नौ जनवरी को कोलकाता में सुदेवा दिल्ली एफसी और मोहम्मडन एफसी के बीच मैच से होगा. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को कार्यक्रम की घोषणा की.
कोरोना महामारी के कारण लीग के सारे मुकाबले दर्शकों के बिना खेले जाएंगे.
ये मैच विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन, कल्याणी म्युनिसिपल स्टेडियम और किशोर भारती क्रीडांगन में होंगे.