दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एआईएफएफ ने की आईलीग के कार्यक्रम की घोषणा, सुदेवा दिल्ली और मोहम्म्डन एससी के बीच होगी पहली भिड़ंत - अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ

आईलीग का पहला मुकाबला नौ जनवरी को सुदेवा दिल्ली एफसी और मोहम्मडन एफसी के बीच खेला जाएगा.

I-League
I-League

By

Published : Dec 8, 2020, 2:31 PM IST

नई दिल्ली : हीरो आईलीग फुटबॉल का आगाज नौ जनवरी को कोलकाता में सुदेवा दिल्ली एफसी और मोहम्मडन एफसी के बीच मैच से होगा. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को कार्यक्रम की घोषणा की.

कोरोना महामारी के कारण लीग के सारे मुकाबले दर्शकों के बिना खेले जाएंगे.

ये मैच विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन, कल्याणी म्युनिसिपल स्टेडियम और किशोर भारती क्रीडांगन में होंगे.

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ

पहले दिन टूर्नामेंट की नई टीम सुदेवा का सामना मोहम्मडन एससी से होगा. इसके बाद राउंडग्लास पंजाब एफसी और एजल एफसी के बीच मैच होगा.

आयोजकों ने 11 टीमों की लीग के पहले हाफ का कार्यक्रम जारी कर दिया. इसमें 24 फरवरी तक दस दौर के मैच होंगे.

इसमें भाग लेने वाले तमाम खिलाड़ी , अधिकारी , रैफरी और अन्य मैच अधिकारी बायो बबल में रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details