दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड मामले बढ़ने के बाद I-League छह हफ्ते के लिए निलंबित - अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ

कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण सोमवार को आईलीग को कम से कम छह हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया है.

I-League suspended  I-League  Covid cases increase  कोरोना केस  खेल समाचार  आईलीग स्थगित  Sports News  अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ  एआईएफएफ
I-League suspended

By

Published : Jan 3, 2022, 8:01 PM IST

कोलकाता:अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रतिभागी टीमों के बीच कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण सोमवार को आईलीग को कम से कम छह हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया है.

पता चला है कि नवीनतम परीक्षण के बाद कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 45 हो गई है, जिसके कारण एआईएफएफ ने आईलीग को छह हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया.

एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई को बताया, आईलीग कम से कम छह हफ्ते के लिए स्थगित रहेगी. आईलीग के अधिकारी अगले महीने के पहले हफ्ते में स्थिति का जायजा लेंगे और भविष्य की कार्रवाई पर फैसला करेंगे.

यह भी पढ़ें:'करियर बचाना है तो है बची है सिर्फ एक पारी', जानें किसने और किसको कहा

जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 मामले आने के कारण पिछले बुधवार को आईलीग को एक हफ्ते के लिए निलंबित किया गया था. पिछले हफ्ते आठ खिलाड़ी और तीन अधिकारी इस घातक वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए थे.

यह भी पढ़ें:क्रिकेट को अलविदा कहते ही आग बबूला हो गया PAK का यह ऑलराउंडर

रीयल कश्मीर एफसी के पांच खिलाड़ी और तीन टीम अधिकारी के अलावा मोहम्मडन स्पोर्टिंग, पदार्पण कर रहे श्रीनिधि डेक्कन एफसी और आइजोल एफसी का एक-एक खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया था. इस साल आईलीग का आयोजन तीन स्थलों पर हो रहा है, जिसमें 13 टीम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details