कोलकाता:स्पेनिश लीग-ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने सोमवार को उम्मीद जताई है कि स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी स्पेनिश लीग के साथ ही अपने करियर का अंत करेंगे.
तेबास ने इस बात को माना कि वो इस बात को लेकर चिंतित थे कि कहीं मेसी बार्सिलोना फुटबॉल क्लब को छोड़ न दें. मेसी ने क्लब छोड़ने की बात कही थी लेकिन पिछले सप्ताह उन्होंने इस सारी अटकलों को विराम दे दिया और कहा कि अदालत में लड़ने के बजाए वो एक और सीजन के लिए बार्सिलोना में ही रहेंगे.
मेसी ने क्लब से कहा था कि वो फ्री ट्रांसफर के क्लॉज को देखते हुए क्लब को छोड़ना चाहते हैं. बार्सिलोना और ला-लीगा हालांकि इस बात से पूरे समय इनकार करती रहीं और उनका कहना था कि क्लब का मेसी के साथ करार है और अगर कोई अन्य क्लब मेसी को अपने साथ जोड़ना चाहता है तो उसे क्लब को वायआउट क्लॉज के मुताबिक, 700 मिलियन यूरो देने होंगे.