दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

उम्मीद है अर्जुन अवॉर्ड युवा फुटबॉल खिलाडियों को प्रेरित करेगा : संधू - राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद

अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाले भारत के 26वें फुटबॉल खिलाड़ी बनने के बाद गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके इस अवॉर्ड से प्रेरित होकर अन्य युवा भी इस खेल को अपने करियर के रूप में चुनेंगे. गुरप्रीत को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया.

Gurpreet Singh Sandhu

By

Published : Aug 30, 2019, 4:47 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:09 PM IST

नई दिल्ली : 26 वर्षीय संधू एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो यूएफा यूरोपा लीग (क्वालीफायर) में खेल चुके हैं.

संधू ने कहा, "मैं इस पुरस्कार को जीतकर बहुत बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मैं इस पुरस्कार को अपने सीनियर खिलाड़ियों को समर्पित करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे लिए इसे जीतना संभव बनाया. ये अवॉर्ड उन आने वाली पीढ़ियों के लिए है जो इस रास्ते पर चलना चाहते हैं. मुझे उम्मीद है कि ये उन्हें प्रेरित करने में मदद करेगा."

गुरप्रीत सिंह संधू प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार पाने वाले 26वें भारतीय फुटबॉलर बने

VIDEO: एंटिगा में शतक लगाने के बाद भावुक हो गए थे रहाणे

वो अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाले चौथे गोलकीपर हैं. इससे पहले, सुबर्ता पॉल (2016), ब्रह्मानंद संखवालकर (1997) और दिवंगत पीटर थंगराज (1967) इस पुरस्कार को जीत चुके हैं. गुरप्रीत फिलहाल, इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब बेंगलुरू एफसी के लिए खेलते हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details