कोलकाता : अर्जुन अवॉर्ड जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरे भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू का कहना है कि वे फीफा विश्व कप के लिए होने वाले एशियन क्वालीफायर्स के दूसरे राउंड में अपना 100 प्रतिशत देने के लिए तैयार हैं और उनकी युवा टीम मजबूत प्रतिद्वंद्वियों से डरती नहीं है. फीफा विश्व कप वर्ष 2022 में कतर में होगा.
भारतीय टीम क्वालीफायर में पांच सितंबर को गुवाहाटी में ओमान से भिड़ेगी. इसके बाद, कतर के खिलाफ सबसे मुश्किल मैच खेलेगी. भारत के ग्रुप-ई में दो अन्य टीमें अफगानिस्तान और बांग्लादेश है.
गुरप्रीत ने मीडिया को कहा, "पहले दो मैच मुश्किल हैं, लेकिन मेरे मुताबिक हर मुकाबला मुश्किल होगा. इसलिए हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि हम अपनी काबिलियत पर खेले और इन दो मुकाबलों में अच्छा खेलकर सकारात्मक शुरुआत करें. हमें अपनी काबिलियत पर विश्वास होना चाहिए."
ये पूछे जाने पर कि क्या दोनों मैच सबसे मुश्किल हैं, गुरप्रीत ने कहा, "मैं दूसरे व्यक्ति की तरह भविष्य नहीं बता सकता, लेकिन मैं ये कह सकता हूं कि पिच पर जाने के बाद हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. हमने पहले ये दिखाया है कि हम मैच जीत सकते हैं और विरोधियों को परेशानी में डाल सकते हैं."