फातोर्दा (गोवा): एफसी गोवा ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में गुरुवार को यहां फातोर्दा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी को 3-0 से हरा दिया. एफसी गोवा की 11 मैचों में यह पांचवीं जीत है. टीम अब 18 अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. जमशेदपुर को 11 मैचों में चौथी हार मिली है. टीम 13 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. जमशेदपुर की यह लगातार दूसरी हार है.
पहला हाफ 1-0 से गोवा के पक्ष में रहा. स्पेनिश मिडफील्डर जॉर्ज ओर्टिज मेंदोजा ने अल्बटरे नोग्वेरा के पास पर 19वें मिनट में गोल करते हुए गोवा को आगे किया. जमशेदपुर के गोलकीपर टीपी रेहेनेश ने गोल बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके.
पहला हाफ पूरी तरह गोवा के पक्ष में रहा. इस टीम ने 67 फीसदी पजेशन के साथ यह हाफ समाप्त किया. इस हाफ में गोवा को जहां एक कॉर्नर मिला वहीं जमशेदपुर ने तीन कॉर्नर हासिल किए लेकिन वह सफल नहीं हो सका.
जमशेदपुर को हालांकि 10वें मिनट में लीड लेने का अच्छा मौका मिला था लेकिन कप्तान पीटर हार्टले का हेडर सही दिशा में नहीं गया. इस दौरान जमशेदपुर का डिफेंस भी अच्छा खेल रहा था क्योंकि 16वें मिनट में उसने गोवा के एक खतरनाक हमले को नाकाम किया था.
जमशेदपुर को 25वें मिनट में भी बराबरी करने का बेहतरीन मौका मिला था लेकिन नेरीजुस वाल्सकिस गोलकीपर नवीन कुमार को छका नहीं सके. 45वें मिनट में गोवा के कप्तान इदु बेदिया को पीला कार्ड मिला. इसके बाद इंजुरी टाइम में वाल्सकिस बुक किए गए.
I-League: गोकुलम केरला ने वापसी करते हुए पंजाब एफसी को 4-3 से हराया