कोलकाता: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एटीके और आई-लीग की टीम मोहन बागान के विलय के बाद बनी नई टीम के निदेशक बनने की अर्हता रखते हैं क्योंकि वो एटीके-एमबी के सहमालिकों में से एक हैं. मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि गांगुली को नई फ्रेंचाइजी का निदेशक बनाया गया है, लेकिन एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक ये हाल ही में हुई चीज नहीं है.
अधिकारी ने कहा,"गांगुली टीम के सहमालिक हैं. किसी तरह का कोई नया बदलाव नहीं हुआ है, ना ही कोई नई बात हुई है. वो निदेशक बनने के योग्य हैं. सिर्फ इसलिए कि ये एक विलय से बनने वाली टीम है, तो इससे ये बदलेगा नहीं. वो अभी भी सहमालिक हैं."
पिछले महीने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में पंजीकरण कराते हुए नई फ्रेंचाइजी ने पांच निदेशकों को नाम दिए थे जिनमें उत्सव पारेख, मोहन बागान के श्रीनजॉय बोस और देबाशीष दत्ता के अलावा गॉतम रे और संजीव मेहरा के नाम थे.