दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL की तैयारियों का जायजा लेने के लिए FSDL टीम गोवा पहुंची - Bio Secure Bubble

इंडियन सुपर लीग के आगामी सीजन का आयोजन नवंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू होगा और इसकी मेजबानी की दौड़ में गोवा और केरल शामिल है.

इंडियन सुपर लीग
इंडियन सुपर लीग

By

Published : Aug 11, 2020, 5:12 PM IST

कोलकाता: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आयोजक फुटबॉल स्पोटर्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) की नौ सदस्यीय टीम लीग के सातवें सीजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को गोवा पहुंच गई. टीम अब अगले कुछ दिनों तक वहां रहेगी और इस दौरान वे आयोजन स्थलों और ट्रेनिंग ग्राउंड की समीक्षा करेंगे.

ऐसा माना जा रहा है कि आईएसएल के सातवें सीजन का आयोजन एक ही राज्य में खेला जाएगा और इसके कार्यक्रमों की घोषणा एक सप्ताह के बाद किया जाएगा.

इंडियन सुपर लीग

टीम तीन चिह्न्ति आयोजन स्थलों (फतोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, वास्को के तिलक मैदान और बाम्बोलिम स्टेडियम में ) का दौरा करेगी, जहां लगभग 10 प्रशिक्षण मैदानों और स्थानीय एजेंडा के साथ बैठकों को अपने एजेंडे में शामिल किया है.

आईएसएल का आयोजन नवंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू होगा और इसकी मेजबानी की दौड़ में गोवा और केरल शामिल है. मैच तीन जगहों पर खेले जाएंगे और कम से कम सफर किया जाएगा.

आईएसएल की टीमें

इस मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने कहा कि एसओपी में बताया गया है कि 10 टीमों को तीन ग्रुपों में बांटा जाएगा, जिसमें ग्रुप-ए में चार टीमें होंगी, और ग्रुप-बी और ग्रुप-सी में तीन-तीन टीमें होंगी. ये एक संचालन प्रक्रिया के तहत किया गया है जहां ग्रुप-ए की चार टीमें, ग्रुप बी और सी की तीन-तीन टीमें अपने घरले मैच एक जगह खेलेंगी और अवे मैचों के लिए दूसरी जगह सफर करेंगी.

कोविड-19 महामारी के कारण आईएसएल का सातवें सीजन में सभी 10 टीमें बायो सिक्योर बबल में खेलेंगी. इस दौरान सभी क्लबों को स्वास्थ्य और सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करना होगा.

आईएसएल में एक मेडिकल टीम होगी और लीग हाइजीन अधिकारी होगा जो संचालन निर्देशों को देखेगा और उन्हें लागू भी करेगा.

मौजूदा चैंपियन एटीके

आईएसएल ने क्लब को भी कहा है कि वो खुद अपना हाइजीन ऑफिसर नियुक्त करें.

इस बीच सूत्रों ने कहा है कि आईएसएल की सभी 10 टीमों ने आयोजकों को अपनी जर्सी का सोमवार को डिजाइन सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details