दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंटर मिलान के पूर्व कोच लुइगि सिमोनी का निधन - सिमोनी

इटली फुटबॉल संघ के अध्यक्ष गैब्रियल ग्रविना सिमोनी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'एक महान फुटबॉलर हमें छोड़ कर चला गया.'

Luigi Simoni
Luigi Simoni

By

Published : May 23, 2020, 10:32 AM IST

मिलान: इटली की घरेलू (सिरी ए) टीम इंटर मिलान को यूएफा कप का खिताब दिलाने वाले पूर्व कोच लुइगी सिमोनी का 81 साल की उम्र में निधन हो गया.

सिमोनी लगभग चार दशक तक विभिन्न टीमों के कोच रहे. उन्हें एक साल पहले हार्ट अटैक हुआ था जिससे वह उबर नहीं पाए थे.

गैब्रियल ग्रविना सिमोनी

इंटर मिलान की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'आज 22 मई को वह हमारा साथ छोड़ गये.'

इटली फुटबॉल संघ के अध्यक्ष गैब्रियल ग्रविना सिमोनी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "एक महान फुटबॉलर हमें छोड़ कर चला गया."

गैब्रियल ग्रविना सिमोनी

खिलाड़ी के तौर पर सिमोनी मध्यपंक्ति में खेलते थे. उन्होंने क्लब स्तर पर 368 मैच खेले जिसमें 187 मैच सिरी ए के थे.

उन्होंने जुवेंतस, तोरिनो और नैपोली का प्रतिनिधित्व किया और 32 गोल दागे. उन्होंने नैपोली के साथ 1962 में इटालियन कप का खिताब भी जीता था. उनके कोच रहते इंटर मिलान ने 1997 में यूएफा कप का खिताब जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details