कोलकाता : दुनिया के तीसरे सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट 'डूरंड कप' का 129वां संस्करण दो अगस्त से विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन (सॉल्क लेक स्टेडियम) में खेला जाएगा.
ऐसा पहली बार होगा जब टूर्नामेंट का आयोजन राजधानी दिल्ली से बाहर होगा. तीन साल के बाद होने जा रहे टूर्नामेंट में आईएसएल से पांच, आई-लीग से छह और आई-लीग सेकेंड डीविजन से एक टीम सहित कुल 16 टीमें भाग लेंगी. इसके अलावा इंडियन आर्मी से आर्मी रेड और आर्मी ग्रीन, इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी की टीमें भाग लेंगी.
पहली बार दिल्ली से बाहर होगा डूरंड कप, ISL और आई लीग की टीमें लेंगी हिस्सा - आईएसएल
'डूरंड कप' का 129वां संस्करण दो अगस्त से बंगाल के सॉल्क लेक स्टेडियम में खेला जाएगा. इसमें कुल 16 टीमें भाग लेंगी. पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन राजधानी दिल्ली से बाहर होगा.
Durand Cup
एक टीम में खेलेंगे केवल चार विदेशी खिलाड़ी
आईएसएल चैंपियन बेंगलुरु एफसी अपने पहले मुकाबले में आठ अगस्त को आर्मी रेड के खिलाफ मैदान में उतरेगी जबकि इससे एक दिन पहले आई-लीग विजेता चेन्नइयन एफसी का सामना रियल कश्मीर से होगा. प्रतियोगिता में एक टीम में केवल चार विदेशी खिलाड़ी ही खेलेंगे और इनमें से केवल तीन को ही अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है.
चार ग्रुप में बांटी गई है टीमें