दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पहली बार दिल्ली से बाहर होगा डूरंड कप, ISL और आई लीग की टीमें लेंगी हिस्सा - आईएसएल

'डूरंड कप' का 129वां संस्करण दो अगस्त से बंगाल के सॉल्क लेक स्टेडियम में खेला जाएगा. इसमें कुल 16 टीमें भाग लेंगी. पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन राजधानी दिल्ली से बाहर होगा.

Durand Cup

By

Published : Jul 18, 2019, 2:29 PM IST

कोलकाता : दुनिया के तीसरे सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट 'डूरंड कप' का 129वां संस्करण दो अगस्त से विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन (सॉल्क लेक स्टेडियम) में खेला जाएगा.
ऐसा पहली बार होगा जब टूर्नामेंट का आयोजन राजधानी दिल्ली से बाहर होगा. तीन साल के बाद होने जा रहे टूर्नामेंट में आईएसएल से पांच, आई-लीग से छह और आई-लीग सेकेंड डीविजन से एक टीम सहित कुल 16 टीमें भाग लेंगी. इसके अलावा इंडियन आर्मी से आर्मी रेड और आर्मी ग्रीन, इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी की टीमें भाग लेंगी.

डूरंड कप
पूर्वी कमान के चीफ आफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कलिता ने इस टूर्नामेंट को लेकर कहा ,' हमने तीन साल का ब्रेक लिया ताकि इसे आकर्षक बनाया जा सके. कोलकाता भारतीय फुटबॉल का मक्का है और हमने टूर्नामेंट को नया रूप देकर राष्ट्रीय स्तर का कर दिया है.20 से 24 अगस्त तक खेला जाएगा टूर्नामेंटआपको बता दें टूर्नामेंट के मैच कोलकाता, कल्याणी और सिलीगुड़ी में खेले जाएंगे. पहले मैच में मोहन बागान का सामना मोहम्मदन स्पोर्टिग से होगा. प्रतियोगिता में 20 और 24 अगस्त को होने वाले दोनों सेमीफाइनल इसी मैदान पर खेले जाएंगे जबकि इसका फाइनल 24 अगस्त को होगा.

एक टीम में खेलेंगे केवल चार विदेशी खिलाड़ी

आईएसएल चैंपियन बेंगलुरु एफसी अपने पहले मुकाबले में आठ अगस्त को आर्मी रेड के खिलाफ मैदान में उतरेगी जबकि इससे एक दिन पहले आई-लीग विजेता चेन्नइयन एफसी का सामना रियल कश्मीर से होगा. प्रतियोगिता में एक टीम में केवल चार विदेशी खिलाड़ी ही खेलेंगे और इनमें से केवल तीन को ही अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है.

चार ग्रुप में बांटी गई है टीमें

आर्मी ग्रीन
इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को चार-चार ग्रुपों में बांटा गया है. विजेता टीम को 40 लाख रुपये और उपविजेता को 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी. इसके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को पांच-पांच लाख रुपये मिलेंगे. टीमें :ग्रुप-ए : ईस्ट बंगाल, आर्मी रेड, जमशेदपुर एफसी, बेंगलुरु एफसी.ग्रुप-बी : मोहन बागान, मोहम्मदन स्पोर्टिग, एटीके, इंडियन नेवी.ग्रुप-सी : चेन्नई सिटी एफसी, रियल कश्मीर, एफसी गोवा, आर्मी ग्रीन.ग्रुप-डी : चेन्नइयन एफसी, गोकुलम केरला, टीआरएयू, इंडियन एयर फोर्स.

ABOUT THE AUTHOR

...view details