दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रत्येक 2 साल में फुटबाल विश्व कप आयोजित करने पर विचार करेगा फीफा - फीफा वर्ल्ड कप

फीफा की शुक्रवार को हुई वर्चुअल वार्षिक बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया है. बैठक में घरेलू महासंघों का 166-22 का मत रहा.

FIFA to look into holding World Cup every 2 years
FIFA to look into holding World Cup every 2 years

By

Published : May 22, 2021, 5:06 PM IST

बर्लिन: विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा को अपने मौजूदा चार साल के बजाय हर दो साल में पुरुष और महिला विश्व कप को आयोजित करने पर विचार करने का प्रस्ताव मिला है. डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब फुटबॉल महासंघ ने औपचारिक तौर पर फीफा से पुरुष और महिला विश्व कप का आयोजन प्रत्येक दो साल में आयोजित करने पर विचार करने को कहा है.

फीफा की शुक्रवार को हुई वर्चुअल वार्षिक बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया है. बैठक में घरेलू महासंघों का 166-22 का मत रहा.

फीफा ने कई चरणों में विश्व कप में टीमों की संख्या में बढ़ोतरी की है, जिसमें 2026 से पुरुषों विश्व कप में 32 की बजाय 48 टीमें और 2023 से महिलाओं की विश्व कप में 24 के बजाय 32 टीमें होंगी.

हालांकि, फीफा के प्रमुख गियानी इन्फेंटिनो ने शुक्रवार को कहा कि फुटबॉल को वास्तव में वैश्विक बनाने में मदद करने के लिए 2024 से कैलेंडर की पूरी समीक्षा की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details