दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL : फर्नांडीज के गोल ने मैनचेस्टर युनाइटेड को दिलाई सीजन की पहली जीत - Brighton Club

ईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर युनाइटेड ने ब्राइटन क्लब को 3-2 से हरा दिया. युनाइटेड के लिए मार्कस रशफोर्ड और ब्रूनो फर्नांडीज ने गोल किए.

फर्नांडीज
फर्नांडीज

By

Published : Sep 26, 2020, 10:21 PM IST

लंदन: ब्रूनो फर्नांडीज के इंजुरी टाइम में पेनाल्टी पर दागे गए गोल की मदद से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने 2020-21 सीजन के एक रोमांचक मैच में शनिवार को ब्राइटन क्लब को 3-2 से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की.

ब्राइटन के लिए नील माउपे ने 40वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करके अपनी का खाता खोल दिया. लेकिन मैनचेस्टर ने तीन मिनट बाद ही किस्मत से सहारे मुकाबले में बराबरी हासिल कर ली क्योंकि ब्राइटन के लुइस डंक अपनी ही टीम के खिलाफ आत्मघाती गोल कर बैठे.

हाफ टाइम तक दोनों ही टीमें मुकाबले में 1-1 से बराबरी पर थी.

हाफ टाइम के बाद मार्कस रशफोर्ड ने 55वें मिनट में गोल करके मैनचेस्टर युनाइटेड को 2-1 से आगे कर दिया. लेकिन सोली मार्क ने इंजुरी टाइम (90+5) में मिनट में गोल करके ब्राइटन को मुकाबले में 2-2 बराबरी दिला दी.

जश्न मनाती मैनचेस्टर युनाइटेड

ऐसा लग रहा था कि दोनों ही टीमों को अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ेगा. लेकिन 99वें मिनट में मैनचेस्टर युनाइटेड को पेनाल्टी मिल गई और फर्नांडीज ने बिना किसी गलती के इसे गोल पोस्ट में डालकर टीम को 3-2 की रोमांचक जीत दिला दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details