दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एफसी गोवा ने सडन डेथ में बेंगलुरू एफसी को हराया, डूरंड कप फाइनल में मोहम्मडन स्पोर्टिंग से भिड़ंत - एफसी गोवा

बेंगलुरू एफसी को पहले ही मिनट में शिवशक्ति नारायणन ने बढ़त दिलाई और फिर 83वें मिनट में एक और गोल करके मैच को अतिरिक्त समय में खींचा.

FC goa wins in sudden death against bengaluru FC, recahes Durand cup final
FC goa wins in sudden death against bengaluru FC, recahes Durand cup final

By

Published : Sep 30, 2021, 9:44 AM IST

कोलकाता: एफसी गोवा बेहद कड़े मुकाबले में बुधवार को यहां सेमीफाइनल में सडन डेथ में बेंगलुरू एफसी को 7-6 से हराकर डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली इंडियन सुपर लीग की पहली टीम बना.

अपनी गलती से पहला गोल खाने के बाद नवीन कुमार ने इसकी भरपाई करते हुए देमाइतफांग लिंगदोह की पेनल्टी किक पर शानदार बचाव करके 16 स्पॉट किक के क्रम को खत्म किया.

नियमित और अतिरिक्त समय के बाद दोनों टीमें 2-2 से बराबर थी.

ये भी पढ़ें- IPL 2021 : मैक्सवेल की तूफानी पारी, RCB ने राजस्थान को सात विकेट से हराया

फाइनल में एफसी गोवा का सामना रविवार को स्थानीय दिग्गज टीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग से होगा.

बेंगलुरू एफसी को पहले ही मिनट में शिवशक्ति नारायणन ने बढ़त दिलाई और फिर 83वें मिनट में एक और गोल करके मैच को अतिरिक्त समय में खींचा.

एफसी गोवा की ओर से देंवद्र धाकु मुरगांवकर (आठवें मिनट) और रिडीम तलांग (72वें मिनट) ने गोल दागे.

पहली पांच पेनल्टी किम पर दोनों टीमों ने चार-चार गोल किए जबकि एक-एक प्रयास विफल रहा.

सडन डेथ में गोवा की टीम की ओर से पापुइया, माकन चोथे और क्रिस्टी डेविस ने गोल दागे.

अजित कुमार और बेके ओरम ने बेंगलुरू की टीम के लिए गोल किया जिसके बाद नवीन ने लिंगदोह के प्रयास को नाकाम करके एफसी गोवा को फाइनल में पहुंचा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details