दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EXCLUSIVE: इगोर अंगुलो ने कहा, 'मुंबई के खिलाफ हमे जीतना है, यहीं हमारा लक्ष्य है' - Igor Angulo news

एफसी गोवा के स्ट्राइकर इगोर अंगुलो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि किस तरह से उनकी टीम अगले मैच के लिए तैयारी में जुटी हुई है और किस तरह से वो कोविड के प्रोटोकॉल्स के साथ तालमेल बैठा पा रहे हैं.

EXCLUSIVE: Goa will take down Mumbai FC, says striker Angulo
EXCLUSIVE: Goa will take down Mumbai FC, says striker Angulo

By

Published : Nov 25, 2020, 4:50 PM IST

हैदराबाद:स्पेन के फुटबॉलर इगोर अंगुलो ने एफसी गोवा के लिए महज तीन मिनट के अंतराल में दो बार गोल करने के बाद गोवा को एक हार से बचा लिया, जिसके चलते गोवा ने बेंगलुरु एफसी के खिलाफ 2-2 से इंडियन सुपर लीग (ISL) में ड्रॉ खेला.

स्ट्राइकर फेरान कोरोमिनास की जगह भरते हुए इगोर अभी टूर्नामेंट में एक लंबा रास्ता तय करने आए हैं. वहीं अपनी इस यात्रा को लेकर ईटीवी भारत के साथ एक विशेष बातचीत में, इगोर ने बुधवार को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ अपने लक्ष्यों, स्ट्राइकर के रूप में अपनी जिम्मेदारियों और मुंबई एफसी के खिलाफ आगामी मैच के बारे में बात की है.

ये भी पढ़े:आईएसएल-7 : एफसी गोवा, मुम्बई सिटी को पहली जीत की तलाश

Q. दो गोल कर के आपने गोवा को हार से बचा लिया. आपने अपनी छाती का उपयोग करके बेंगलुरु के खिलाफ एक गोल किया. क्या ये संयोग से हुआ था या आपने प्लान किया था?

A. जिस ऊंचाई पर गेंद मेरे पास पहुंची, उसकी वजह से मेरी छाती का इस्तेमाल करना सबसे सुरक्षित था. सबसे महत्वपूर्ण ये है कि 2 गोल ने टीम को एक महत्वपूर्ण प्वोइंट पाने में मदद की.

Q. हमें इनझागी की तरह रक्षात्मक खेल की अपनी आदत के बारे में बताएं?

A. मुझे लगता है कि ये डिफेनसिव खेल भ्रम पैदा करता है और जो मदद कर सकता है, आपको इसका फायदा उठाना होगा.

Q. स्ट्राइकर होने के नाते, टीम में अपनी जिम्मेदारियों के बारे में बताएं और आप टीम को आगे ले जाने की योजना कैसे बना रहे हैं?

A. टीम में सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा और अपनी भूमिका को बेहतरीन तरीके से निभाना होगा. स्ट्राइकर के रूप में मेरी भूमिका चांस बनाने, सहायता करने और गोल करने की है. मैं हमेशा इसके लिए बहुत मेहनत करता हूं.

Q. आज मुंबई एफसी के खिलाफ भी बहुत बड़ा मैच है आपकी और आपकी टीम की रणनीति क्या है?

A. जीतना है. हर एक खेल की तरह. इस सीजन के लिए यही हमारा लक्ष्य है. हम जानते हैं कि उन्होंने इस सीजन में एक बहुत ही प्रतिस्पर्धी टीम बनाई है, लेकिन हमारे पास उन्हें हराने के लिए एक अच्छी टीम है.

Q. हमें अपने व्यक्तिगत प्रशिक्षण और प्रदर्शन के बारे में बताएं? क्या आप इससे खुश हैं? क्या आपने नई टीम और उसके खिलाड़ियों के साथ तालमेल बैठाए किया है?

A. मैं खुश हूं, मुझे लगता है कि सब कुछ सही तरीके से हो रहा है. जाहिर है, हमारे पास नए कोच स्टाफ के साथ एक नई टीम है और इसके लिए समय की जरूरत है. लेकिन हम पहले से ही बहुत प्रतिस्पर्धी हैं और निकट भविष्य में हम और भी अधिक होंगे.

ये भी पढ़े:ISL-7 : दो बार के चैम्पियन चेन्नई ने जमशेदपुर को 2-1 से हराया

Q. बायो-बबल में रहना और मैदान पर बाहर आकर प्रदर्शन करना कितना मुश्किल है? आपने इसके साथ कैसे मुकाबला किया है?

A. ये बहुत मुश्किल है, लेकिन ये सभी खिलाड़ियों और टीमों के लिए समान है. कोई बहाना नहीं. हमें इसे स्वीकार करना होगा और इसका सर्वोत्तम तरीके से सामना करना होगा. ये सीजन, तेज दिमाग का होना सफलता की कुंजी हो सकता है.

- आयुष्मान पांडेय

ABOUT THE AUTHOR

...view details