दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'बांग्लादेश के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के लिए हम उत्साहित हैं' - भारतीय फुटबॉल टीम

कतर के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी मानवीर सिंह को उम्मीद है फीफा विश्व कप क्वालीफायर के अगले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करेगी.

Manveer Singh

By

Published : Oct 8, 2019, 9:39 AM IST

गुवाहाटी: भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी मानवीर सिंह को उम्मीद है कि टीम 15 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले फीफा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

पिछले महिने एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 80 प्रतिशत सफल पास देने वाले मानवीर ने गुवाहाटी में जारी टीम की तैयारी शिविर से इतर कहा,"क्वालीफायर में अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए हमारे पास एक अच्छा मंच है और हम इसे हासिल करने के लिए उत्साहित हैं. मैं कुछ समय कोलकाता में खेल चुका हूं और इस खेल को लेकर यहां के लोगों के बीच जुनून देखकर खुश हूं. मैं 15 अक्टूबर को वीआईबीके स्टेडियम में उतरने और जीत हासिल करने का इंतजार कर रहा हूं."

कतर के खिलाफ मैच के बाद कप्तान सुनील छेत्री ने मानवीर के खेल की तारीफ की थी. छेत्री इस मैच में खेलने नहीं उतरे थे.

भारतीय फुटबॉल टीम के साथ मानवीर सिंह

मानवीर ने कहा,"ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता कि मैं इस तरह की तारीफ के लायक हूं या नहीं. सुनील भाई ने सभी के सामने मेरे बारे में बहुत सारी अच्छी बातें कहीं और खेल के बाद भी व्यक्तिगत रूप से मुझे बधाई दी. ये मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details