लंदन : इंग्लिश क्लब आर्सेनल ने अपने घरेलू मैदान पर जीत के सिलसिला को जारी रखते हुए शुक्रवार को यूरोपा लीग क्वार्टर फाइनल के पहले लेग के मैच नेपोली के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मुकाबले में इटेलियन क्लब के डिफेंडर कालीडोउ कोलिबाई ने ओन गोल किया जिसने मेजबान टीम की जीत तय कर दी. आर्सेनल शुरुआत से ही मेहमान टीम पर दबाव बनोन में कामयाब रही. नेपोली ने पहले मिनट से ही अटैक करने पर भरोसा दिखाया और मेजबान टीम के खिलाड़ियों को अधिक समय तक उनके हाफ में ही रखा.
मैच में आर्सेनल का बॉल पोजेशन कम रहा, लेकिन उसने आक्रमण करने में कमी नहीं दिखाई. मेजबान टीम ने 14वें मिनट में बेहतरीन मूव बनाया. मिडफील्डर एरोन रैमसे ने मौके का लाभ उठाया और एंस्ले मेटलैंड नाइल्स के पास पर 18 गज के बॉक्स के अंदर से गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलाई.
एक गोल की बढ़त बनाने के बाद आर्सेनल के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और बढ़ा. 25वें मिनट में मिडफील्डर लुकस टोरेरा ने गोल करने का प्रयास किया और गेंद कोलिबाई से लगकर गोल चली गई.
दूसरे हाफ में नेपोली ने अपने खेल को बेहतर किया. मेहमान टीम ने बेहतरीन डिफेंस किया और गोल के अंतर को कम करने का प्रयास जारी रखा. नेपोली की टीम एक-दो बार गोल करने के करीब आई, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली.