दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूरो कप: बेल्जियम ने पुर्तगाल को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह - क्वार्टर फाइनल

इसके बाद बेल्जियम ने एक ओर जहां इस बढ़त को बरकरार रखने की कोशिश की तो वहीं अंत तक पुर्तगाल ने बढ़त हासिल करने की कोशिश की.

Belgium vs Portugal
Belgium vs Portugal

By

Published : Jun 28, 2021, 2:15 PM IST

सेविले: थॉरगन हजार्ड के पहले हॉफ में किए गए एकमात्र गोल की बदौलत विश्व की नंबर-1 टीम बेल्जियम ने गत विजेता पुर्तगाल को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हजार्ड ने पहला हॉफ खत्म होने से ठीक पहले 42वें मिनट में गोल कर बल्जियम को बढ़त दिलाई.

इसके बाद बेल्जियम ने एक ओर जहां इस बढ़त को बरकरार रखने की कोशिश की तो वहीं अंत तक पुर्तगाल ने बढ़त हासिल करने की कोशिश की.

लेकिन बेल्जियम ने पुर्तगाल को बराबरी करने से रोके रखा और जीत हासिल की.

बेल्जियम का सामना अब इटली से दो जुलाई को होगा जिसने अबतक टूर्नामेंट में अबतक एक भी मुकाबला नहीं हारा है.

हजार्ड ने कहा, "यह एक शानदार गोल था और हमने इसकी मदद से गत विजेता को हराया। आज का मुकाबला फाइनल की तरह था। अब इटली से मुकाबला है जो काफी मुश्किल मैच होने वाला है."

आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details